Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन अब तक किसके नाम पर था और कौन थीं रानी कमलापति

भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन अब तक किसके नाम पर था और कौन थीं रानी कमलापति

हबीबगंज स्टेशन के लिए जमीन देने वाले भोपाल के नवाब हबीब मियां के नाम पर था अब तक स्टेशन, अब रानी कमलापति के नाम पर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति के नाम पर होगा</p></div>
i

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति के नाम पर होगा

फोटो : PTI

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Station) का नाम अब रानी कमलापति (Kamlapati) के नाम पर रख दिया गया है. सोमवार 15 नवंबर को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे. स्टेशन का नाम बदलने को लेकर आलोचनाएं और समर्थन एक तरफ हैं, लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि हबीबगंज स्टेशन अब तक किसके नाम पर था और अब जिन रानी कमलापति के नाम पर रखा गया वो कौन थीं?

किसके नाम पर पड़ा हबीबगंज स्टेशन का नाम?

हबीबगंज स्टेशन का नाम भोपाल के नवाब हबीब मियां के नाम पर पड़ा, जिन्होंने 1970 के दशक में स्टेशन के विस्तार के लिए जमीन दान में दी थी. हबीबगंज स्टेशन का निर्माण 1979 में हुआ था. 1947 में जब देश आजाद हुआ तब भारतीय रेल का कुल नेटवर्क 55 हजार किलोमीटर था. 1952 को रेलवे के इस जाल को 6 जोनों में बांटा गया, कई स्टेशन बनाए गए. इन स्टेशनों में हबीबगंज भी शामिल था.

दरअसल, हबीब अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है प्यारा और सुंदर. इतिहासकार एक किस्सा ये भी सुनाते हैं कि, चूंकि ये इलाका हरियाली और झीलों के बीच बसा है, इसलिए भोपाल की बेगम ने इसका नाम हबीबगंज रखा था.

रानी कमलापति, जिनके नाम पर अब है स्टेशन

रानी कमलापति भोपाल रियासत की अंतिम गोंड रानी थीं. माना जाता है कि उन्होंने अपनी इज्जत की रक्षा के लिए जल समाधि ले ली थी. मध्यप्रदेश के इतिहास पर लिखी गई किताब चौथा पड़ाव के मुताबिक 16वीं सदी में सीहोर जिले की सलकनपुर रियासत के राजा कृपाल सिंह सरौतिया के यहां एक बेटी का जन्म हुआ. बेटी की सुंदरता को देखते हुए ही उसका नाम कमलापति रखा गया था. बाड़ी जिला रायसेन के शासक का बेटा चैन सिंह रानी कमलापति से शादी करना चाहता था लेकिन रानी ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निजाम शाह से हुई थी रानी कमलापति की शादी 

भोपाल से तकरीबन 55 किलोमीटर दूरी पर बसे 750 गावों को मिलाकर गिन्नौरगढ़ रियासत/राज्य बनाया गया था. इस रियासत के राजा थे सूराज सिंह शाह. उनके बेटे निजाम शाह से ही रानी कमलापति की शादी हुई. लेकिन, चैन सिंह अब भी रानी से शादी करने की इच्छा रखता था. चैन सिंह ने निजाम शाह को खाने पर बुलाया और खाने में जहर देकर उनकी हत्या कर दी.

रानी ने इज्जत बचाने के लिए ले ली थी जल समाधि

इसके बाद चैन सिंह ने रियासत पर हमला कर दिया. रानी कमलापति भोपाल के महल में छिप गईं. रानी ने अफगानियों के एक गुट के सरदार दोस्त मोहम्मद खान से मदद मांगी, उसे पैसा भिजवाया. दोस्त मोहम्मद ने चैन सिंह को तो मार गिराया लेकिन रानी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और पूरी रियासत पर शासन करने की इच्छा जताई.

माना जाता है कि रानी ने परिस्थितियों को देखते हुए अपनी इज्जत बचाने के लिए तालाब का बांध खुलवाया और महल की सारी दौलत, आभूषणों के साथ तालाब में ही जल समाधि ले ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT