Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार रोडरेज: राॅकी यादव जेल से रिहा, बाहर आते ही पुलिस से बदसलूकी

बिहार रोडरेज: राॅकी यादव जेल से रिहा, बाहर आते ही पुलिस से बदसलूकी

मामूली से विवाद के बाद गुस्साए रॉकी यादव ने बंदूक निकालकर आदित्य को गोली मार दी थी.

द क्विंट
भारत
Published:
 राॅकी यादव. (फोटो: फेसबुक) 
i
राॅकी यादव. (फोटो: फेसबुक) 
null

advertisement

बिहार के चर्चित रोडरेज मामले में आदित्य सचदेवा की सरेआम हत्या करने का आरोपी रॉकी यादव जमानत पर जेल से रिहा हो गया है. ऐसी जानकारी मिली है कि जेल से बाहर आते ही रॉकी ने पुलिस वालों से बदसलूकी की. गुस्से में पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद वह बाइक पर बैठकर निकल गया.

रॉकी यादव के बाहर आने से मृतक आदित्य सचदेवा के परिजन निराश हैं. साथ ही, बिहार सरकार पटना हाईकोर्ट के जमानत देने के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है.

सरेआम गोलियों से भून दिया था

7 मई 2016 को ओवरटेक करने को लेकर रॉकी यादव और आदित्य सचदेवा के बीच झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के दौरान गुस्साए रॉकी ने बंदूक निकालकर आदित्य को गोली मार दी थी.

घटना के बाद 8 मई को बिहार में गया में काफी प्रर्दशन भी किया गया था. इस मामले को लेकर बीजेपी ने 9 मई को बंद का ऐलान भी किया था.

बाहुबली JDU नेता बिंदी यादव का बेटा है रॉकी

रॉकी यादव JDU के निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी और RJD के बाहुबली नेता बिंदी यादव का बेटा है. गैरकानूनी तरीके से घर में शराब रखने की आरोपी मनोरमा देवी और बिंदी यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है.

बिंदी यादव पर माओवादियों से संबंध होने के कारण देशद्रोह का मुकदमा तक दर्ज हो चुका है.

कमाई के मामले में भी इनका परिवार काफी मजबूत मालूम पड़ता है. बिंदी के पास 15 पेट्रोल पंप हैं साथ ही सीमेंट फैक्ट्रियां, शॉपिंग मॅाल, रियल एस्टेट और कारखाने का बड़ा काम है.

राॅकी यादव: पिस्टल और दबंगई के बीच पला- बढ़ा एक ‘बिगड़ैल’ रईसजादा

बिहार: JDU पार्षद के बेटे ने स्‍टूडेंट को मारी गोली, मामला गरमाया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT