ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: JDU पार्षद के बेटे ने स्‍टूडेंट को मारी गोली, मामला गरमाया

हत्‍या का आरोप सत्ताधारी JDU की पार्षद मनोरमा देवी के बेटे पर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में नई गठबंधन सरकार बनने के बाद क्राइम का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता नजर आ रहा है. शनिवार रात गया में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. हत्‍या का आरोप सत्ताधारी JDU की पार्षद मनोरमा देवी के बेटे पर है.

इस मामले में पुलिस ने MLC मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बारे में बिंदी यादव ने अपने बेटे की ओर से सफाई पेश की है. उन्‍होंने कहा,

मेरा बेटा गाड़ी चला रहा था. दूसरी कार में सवार 4 अन्‍य लोग नशे में थे. उन्‍होंने मेरे बेटे की गाड़ी को रोककर उसे बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच मेरे बेटे ने अपने बचाव में लाइसेंसी पिस्‍टल निकाल ली और गलती से ये (युवक की हत्‍या) हो गया. 

‘कानून के सामने सभी बराबर’

इस बीच, JDU प्रवक्‍ता के.सी. त्‍यागी ने कहा कि जो लोग आपराधिक गतिविधियों में लगे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ‍उन्‍होंने कहा कि कानून के सामने सभी बराबर हैं.

बहरहाल, हत्‍या का मामला सीधे-सीधे एक पार्षद के बेटे से जुड़ा है, इस वजह से पर कांड पर सियासत गरमाने के आसार दिख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×