Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार शरीफ:अजीजिया मदरसे में हिंसा के बाद धारा 144 लागू-इंटरनेट बंद,109 गिरफ्तार

बिहार शरीफ:अजीजिया मदरसे में हिंसा के बाद धारा 144 लागू-इंटरनेट बंद,109 गिरफ्तार

Bihar Sharif mob vandalizes madrasa: पुलिस ने बिहारशरीफ में भड़की हिंसा मामले में 109 लोगों को गिरफ्तार किया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार शरीफ:अजीजिया मदरसे में हिंसा के बाद धारा 144 लागू-इंटरनेट बंद,109 गिरफ्तार</p></div>
i

बिहार शरीफ:अजीजिया मदरसे में हिंसा के बाद धारा 144 लागू-इंटरनेट बंद,109 गिरफ्तार

(फोटो एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार (Bihar) के नालंदा स्थिति बिहार शरीफ में 110 साल पुराने अजीजिया मदरसे (Azizia Madrasa) को दंगायियों ने आग के हवाले कर दिया. मदरसा के प्रिंसिपल का आरोप है कि सांप्रदायिक हिंसा में मदरसा के लाइब्रेरी में रखी इस्लामिक साहित्य की साढ़े चार हजार से अधिक किताबें जलकर खाक हो गई हैं.

बिहार पुलिस ने कहा है कि रामनवमी उत्सव के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ में भड़की हिंसा के मामले में अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

हिंसा के बाद इलाके में 4 अप्रैल तक धारा 144 लागू है. जिले में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. इस हिंसा में एक व्यक्ति की भी मौत हुई है, प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

130 लोगों की गिरफ्तारी, 18 FIR दर्ज: एडीजी

बिहार पुलिस के एडीजी जेएस गंगवार ने जानकारी दी है कि रोहतास जिले में हिंसा से जुड़े मामलों में 3 FIR दर्ज की गयीं हैं और कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी तरफ अकेले नालंदा में हिंसा के मामलों में 15 FIR दर्ज की गयीं हैं और 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि गुलशन कुमार की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का पटना में इलाज चल रहा है. लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

मस्जिद के इमाम और मदरसे के केयरटेकर मोहम्मद सियाबुद्दीन ने आरोप लगाते हुए कहा;

लगभग 1,000 लोगों की सशस्त्र भीड़ ने बिहारशरीफ के मुरारपुर इलाके में एक मदरसे में तोड़फोड़ की और उसके लाइब्रेरी में आग लगा दी. उन्होंने कहा कि साढ़े चार हजार से अधिक पुस्तकों के संग्रह वाली 110 साल पुरानी लाइब्रेरी हमले में राख हो गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेट्रोल बम फेंके गये और वाहनों में लगायी गई आग

मदरसे के केयरटेकर ने आगे कहा कि “हमने शुक्रवार की नमाज पूरी की ही थी कि होटल सिटी पैलेस के पास गगन दीवान इलाके में हिंसा भड़क उठी. इसके बाद भीड़ मदरसे में घुस गई और पथराव शुरू कर दिया. मस्जिद की शांति समिति के एक सदस्य को 'जय श्री राम' के नारे लगाने की धमकी दी गई. उन्होंने मस्जिद और पुस्तकालय में पेट्रोल बम फेंके और परिसर में खड़े वाहनों में आग लगा दी.

इस बीच, बिहारशरीफ के नालंदा में हुई हिंसा के बाद फोरेंसिक (FSL) टीम मदरसा अजीजिया में जांच के लिए पहुंची.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT