ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार रामनवमी हिंसा: सासाराम में ब्लास्ट, बिहारशरीफ में 3 FIR, कुल 173 गिरफ्तार

प्रशासन का कहना है कि विस्फोट की तीव्रता काफी कम थी लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि आवाज इतना जोरदार थी कि लोग सहम गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के सासाराम (Sasaram) में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. कई दिन गुजर जाने के बाद भी सोमवार, 3 अप्रैल को भी बम बलास्ट की खबर सामने आई. बिहार पुलिस के एडीजी जेएस गंगवार ने जानकारी दी है कि रोहतास जिले में हिंसा से जुड़े मामलों में 3 FIR दर्ज की गयीं हैं और कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी तरफ अकेले नालंदा में हिंसा के मामलों में 15 FIR दर्ज की गयीं हैं और 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सासाराम में फिर से ब्लास्ट 

जानकारी के मुताबिक सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मुहल्ले में छेदीलाल की गली में बम विस्फोट हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक विस्फोट के निशान एक दीवार पर साफ दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि विस्फोट की तीव्रता काफी कम थी लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि आवाज इतना जोरदार थी कि लोग सहम गए.

सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचे.

सासाराम के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि

लोगों के द्वारा पता चला है कि कुछ आवाजें सुनी गई हैं. हम लोग मौके पर जाकर देखे तो पता चला कि वहां पर पटाखे की आवाज हुई है और कोई विशेष बात नहीं है.

बिहार पुलिस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया कि सुबह करीब 5 बजे सासाराम नगर थाना के मोची टोला स्थित मन्नौवर राईन के घर की बाहरी दीवार पर किसी अज्ञात द्वारा पटाखा फोड़ा गया, जिससे वहां उपस्थित लोगों में बम विस्फोट होने का अफवाह फैल गया.

सूचना पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा पहुंचकर मामले की छानबीन की गई. घटनास्थल से सटे बस्ती मोड़ पर स्टैटिक बल और पदाधिकारी तैनात हैं. विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. पटाखा फोड़ने वाले शरारती तत्व की पहचान करने की दिशा में अग्रतर कारवाई की जा रही है.
बिहार पुलिस

बिहार पुलिस ने आगे कहा कि घर की बाहरी दीवार पर पटाखा का काला निशान मौजूद है. घटनास्थल से सूतली इत्यादि जब्त किया गया है, जिसकी जांच करायी जाएगी. इसके अलावा पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है.

रोहतास में स्थिति शांतिपूर्ण

बिहार पुलिस ने अपने एक अन्य ट्वीट के जरिए बताया कि बिहार के रोहतास जिले में मौजूदा वक्त में स्थिति शांतिपूर्ण है. यहां पर अब तक तीन एफआईआर दर्ज करते हुए 43 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है.

बिहार पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि राम नवमी के बाद हुई हिंसा को रोहतास पुलिस के द्वारा नियंत्रित किया गया है. रोहतास पुलिस के द्वारा 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है और अब तक 43 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. रोहतास पुलिस के द्वारा लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट पर नजर रखी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किसी भी तरह के भ्रामक खबर, तस्वीर या वीडियो को समूह या व्यक्तिगत स्तर पर साझा कर किसी ने अगर आपसी सौहार्द, संप्रदायिकता या शांति व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी.
बिहार पुलिस

इसके अलावा पुलिस ने कहा कि अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और CCTV फुटेज से उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. इस आलोक में स्थानीय सूत्रों से भी सहयोग ली जा रही है.

बता दें कि राज्य में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव को लेकर सोमवार को विपक्ष ने पटना में विधासभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

"बिहार सरकार की पैनी नजर"

राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 2 अप्रैल की शाम को अपने एक ट्वीट में कहा कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है. जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहां बौखलाई हुई है.

एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई 'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे.जय हिन्द!
तेजस्वी यादव, अपने ट्वीट में
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नालंदा में खुले बाजार

बिहार शरीफ के नालंदा में हुई हिंसा के बाद बाजार कई दिन बाद खुले. हिंसा होने के बाद बिहारशरीफ में धारा 144 लगाई गई थी.

2 अप्रैल को अपने ट्वीट में बिहार ने पुलिस ने जानकारी दी थी कि नालंदा के बिहार शरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है. हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है. अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में बल तथा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं, सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है.

"बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर"

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहा है. बंगाल को मुस्लिम राष्ट्र बना रहे हैं. ममता बनर्जी खुद बयान दे रही हैं कि रमजान का सम्मान करना चाहिए, यानी ममता बनर्जी को हिंदू धर्म की जगह रमजान ज्यादा प्यारा है. वहां मुख्यमंत्री ने रोहिंग्या और अलगाववादियों के लिए 'रेड कार्पेट' बिछा दिया है, ऐसी स्थिति में वहां हिंदू खुद को असहज महसूस कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×