Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीजेपी ने बिहार और यूपी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

बीजेपी ने बिहार और यूपी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

गोरखपुर और फूलपुर में इन उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी बीजेपी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीजेपी ने उपचुनाव के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान
i
बीजेपी ने उपचुनाव के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान
(फोटोः @shadabmoizee)

advertisement

उत्तर प्रदेश और बिहार में उपचुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक बिसात पर मोहरे बिछने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बाद अब बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने सोमवार को यूपी और बिहार के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.

बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से केएस पटेल और गोरखपुर लोकसभा सीट से उपेंद्र शुक्ला चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा बिहार में बीजेपी भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी पांडे और अररिया लोकसभा सीट से प्रदीप सिंह पर दांव आजमाएंगी.

11 मार्च को उपचुनाव, 14 मार्च को रिजल्ट

बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीट और भबुआ विधानसभा सीट पर 11 मार्च को उपचुनाव होना है. वोटों की काउंटिंग 14 मार्च को होगी और इसी दिन विजेता प्रत्याशी की घोषणा होगी.

गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जबकि फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद इन सीटों पर चुनाव होना आवश्यक था.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद अररिया सीट खाली हो गई थी.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2018,12:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT