Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जियो IRCTC के साथ मिलकर लाया JioRail App, जानिए क्या हैं फीचर्स 

जियो IRCTC के साथ मिलकर लाया JioRail App, जानिए क्या हैं फीचर्स 

जानिए JioRail ऐप को कहां से कर सकते हैं डाउनलोड?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटोः Twitter)

advertisement

टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने JioRail ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए JioPhone और JioPhone 2 के यूजर ट्रेन टिकट बुक और कैंसिल करने के साथ-साथ पीएनआर स्टेटस भी चेक कर पाएंगे.

JioRail ऐप जियो ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा. इस ऐप को खास तौर पर JioPhone और JioPhone 2 के यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. यूजर्स इस ऐप के जरिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर टिकट बुक कर पाएंगे.

इस ऐप्लिकेशन के जरिए यूजर्स तत्काल टिकट भी बुक कर पाएंगे. जिन यूजर्स के पास IRCTC अकाउंट नहीं होगा, वे यूजर्स इसी ऐप के जरिए IRCTC अकाउंट भी क्रिएट कर पाएंगे.

JioRail ऐप को कहां से कर सकते हैं डाउनलोड?

रिलायंस जियो रेलवे का ऑफशियल सर्विस प्रोवाइडर बन गया है. वह IRCTC के जरिए टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा. बता दें, ऑफशियल सर्विस प्रोवाइडर बनने की रेस में रिलायंस जियो ने हाल ही में एयरटेल को मात दी थी.

रेलवे के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस जियो ने नया JioRail ऐप लॉन्च किया है. Jio Phone और Jio Phone 2 के यूजर्स अपने फोन में Jio App स्टोर से JioRail ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Jio Phones पर सितंबर में दी गई थी WhatsApp की सुविधा

रिलायंस जियो ने बीते साल सितंबर महीने में Jio Phone और Jio Phone 2 पर WhatsApp उपलब्ध कराया था.

व्हाट्सऐप, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स के बाद अब Jio Phones पर टिकटिंग ऐप भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jan 2019,03:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT