Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बॉर्डर पर बांग्लादेशी सुरक्षा बल की गोलीबारी में BSF जवान शहीद  

बॉर्डर पर बांग्लादेशी सुरक्षा बल की गोलीबारी में BSF जवान शहीद  

इस घटना में बीएसएफ एक अन्य जवान घायल हो गया

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजयभान सिंह शहीद हो गए
i
गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजयभान सिंह शहीद हो गए
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के काकमरीचार में अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर गुरुवार को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया. बता दें कि बीएसएफ और बीजीबी के बीच पिछले कई दशकों से एक गोली भी नहीं चली है.

बीएसएफ के मुताबिक, बाउंड्री पिलर 75/7-एस के नजदीक वॉटर चैनल में फ्लैग मीटिंग से लौटते समय सिर पर गोली लगने की वजह से हेड कांस्टेबल विजयभान सिंह शहीद हो गए, वहीं एक अन्य कांस्टेबल घायल हो गया. यह फ्लैग मीटिंग बीजीबी की ओर से दिन में हिरासत में लिए गए भारतीय मछुआरे की सुरक्षित वापसी के लिए आयोजित की गई थी.

बीएसएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को घटना की जानकारी दी है और बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया गया है.  

कैसे हुई ये घटना?

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, "गुरुवार सुबह तीन भारतीय मछुआरे मछली पकड़ने पद्मा नदी में सीमावर्ती क्षेत्र में चले गए थे. इसके बाद दो मछुआरे लौट आए और उन्होंने काकमरीचार चौकी पर सूचना दी कि बीजीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और उनमें से दो लोगों को बीएसएफ पोस्ट कमांडर को फ्लैग मीटिंग करने के लिए कहने के लिए रिहा कर दिया."
सुबह लगभग 10.30 बजे पोस्ट कमांडर पांच जवानों के साथ बीएसएफ की बोट में बाउंड्री पिलर के नजदीक पद्मा नदी के वॉटर चैनल में पेट्रोल पर गए. उन्होंने कहा कि बीजीबी पेट्रोल ने भारतीय मछुआरे को रिहा नहीं किया और बीएसएफ टीम को भी घेरने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए पीएम मोदी और शेख हसीना को न्यौता

अधिकारी ने कहा, “मामला बिगड़ता देख बीएसएफ दल तुरंत लौट आया. लौट रहे बीएसएफ दल पर बीजीबी के एक जवान ने एके-47 राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी.”

उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल के सिर में गोली लगी और उनकी मौत हो गई वहीं एक कांस्टेबल के हाथ में गोली लगने पर उसे बेहरामपुर स्थित मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि प्रणब मंडल नाम का मछुआरा कथित तौर पर अभी भी बीजीबी की हिरासत में है.

बीजीबी के डायरेक्टर जनरल ने घटना की जांच का भरोसा दिया है. घटना के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

(इनपुट: IANS और PTI)

ये भी पढ़ें- NRC पर बोला बांग्लादेश- अपनी आंखें खुली रखे हुए हैं हम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Oct 2019,07:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT