भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता में दोनों देशों के बीच होने वाले टेस्ट मैच में शामिल होने का न्योता दिया गया है.
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने दोनों प्रधानमंत्रियों को इस ऐतिहासिक अवसर पर एकसाथ आने का न्योता भेजा है. बांग्लादेश की टीम पहली बार कोलकाता में टेस्ट मैच खेलेगी.
हालांकि, इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है कि दोनों प्रधानमंत्री मैच में आएंगे या नहीं.
पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में हुए मैच के लिए कैब ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को न्योता भेजा था और वह इसमें शामिल भी हुए थे. उन्होंने मैच से पहले राष्ट्रगान भी गाया था. यहां तक की पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उस मुकाबले में शिरकत की थी.
इससे पहले, भारत में क्रिकेट मैच के दौरान इतनी बड़ी हस्तियों को 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में देखा गया था. मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी शामिल हुए थे.
भारत और बांग्लादेश के बीच नवंबर में टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. 3 नवंबर स 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी, जबकि 14 नवंबर को इंदौर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा.
ये सिर्फ दूसरा मौका है जब बांग्लादेश की टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. इस सीरीज के लिए 24 अक्टूबर को भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.
भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. 3 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाना है.
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)