advertisement
मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में आईटी के क्षेत्र में ग्लोबल रिवॉल्यूशन को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग में ‘नॉलेज और इनोवेशन’ के दायरे को फिर से परिभाषित करने जा रही है. मालदीव की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटी एक्सपर्ट्स, अधिकारियों और खास कैबिनेट सहयोगियों से चर्चा की.
इस बैठक का मुख्य विषय यह रहा कि चीन के साथ कंपटीशन के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को कैसे गुणात्मक रूप से फिर से परिभाषित किया जाए.
कुल मिलाकर, सरकार और नीति आयोग का पूरा ध्यान अब भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को गति प्रदान करने पर है. घरेलू मोर्चे पर प्रधानमंत्री मोदी की निगाह जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा मुद्दों पर है और माना जा रहा है कि 15 जून को नीति आयोग की पहली बड़ी बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान वह अपनी प्राथमिकताओं का खुलासा करेंगे.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने हाल ही में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के संदर्भ में मीडिया से कहा था कि मोदी सरकार कई बड़े आर्थिक सुधारों पर काम कर रही है. इसमें श्रम कानून में बदलाव, निजीकरण की दिशा में उठाए जाने वाले कदम और नए इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए लैंड बैंक शामिल हैं. जब एक बार सकारात्मक इंडस्ट्रियल माहौल बन जाएगा तब इनोवेशन मिशन मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में वृद्धि को गति देगा.
एआईएम के जरिए सरकार देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में गुणात्मक बदलाव की उम्मीद कर रही है.
मोदी के पहले कार्यकाल में उनके कैबिनेट मंत्रियों कलराज मिश्र और गिरिराज सिंह एमएसएमई मंत्रालय को चलाने के दौरान व्यापारिक जगत पर अपने कामकाज की छाप नहीं छोड़ सके थे. मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में इस बेहद खास मंत्रालय की जिम्मेदारी नितिन गडकरी को सौंपी है जो समय पर काम को अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं.
एक अन्य बड़ा बदलाव अटल टिंकरिंग लैब (एएलटी) के रूप में सामने आया है. यह युवा भारतीय सोच में क्रांतिकारी बदलाव लाने की मोदी की लॉन्ग टर्म प्लान है. एएलटी इनोवेशन काम करने की जगहें हैं जहां सरकारी अनुदान की मदद से स्कूलों में थ्री डी प्रिंटर, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी नवीनतम प्रौद्योगिकी मौजूद होती हैं. एआईएम के मिशन डॉयरेक्टर आर. रामनन का कहना है कि अगले साल तक देश के स्कूलों में दस हजार एटीएल वर्कप्लेस होंगे और यह इनोवेशन के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन लाएंगे.
बड़े पैमाने के इस एटीएल प्रोजेक्ट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का मकसद भारत को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में विश्व में अगुआ बनाना है जोकि आज आधुनिक समय के उद्योगों को चलाने की धुरी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)