Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ED डायरेक्टर एसके मिश्रा का कार्यकाल सरकार ने एक साल तक बढ़ाया

ED डायरेक्टर एसके मिश्रा का कार्यकाल सरकार ने एक साल तक बढ़ाया

एक साल बाद फिर से बढ़ाया गया ईडी डायरेक्टर एसके मिश्रा का कार्यकाल

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सरकार ने एक साल तक बढ़ाया ईडी निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल</p></div>
i

सरकार ने एक साल तक बढ़ाया ईडी निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

केंद्र सरकार ने ईडी (Enforcement Directorate) और सीबीआई (Central Bureau of Investigation) के निदेशकों को पांच साल तक कार्यालय में रहने की अनुमति देने के लिए अध्यादेश लाने के कुछ दिनों बाद, बुधवार 17 नवंबर को ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दिया है.

आयकर विभाग कैडर के 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) कैडर संजय मिश्रा का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त होना था.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संजय कुमार मिश्रा, आईआरएस (आईटी: 84006) के कार्यकाल को एक साल के लिए 18 सितंबर 2021 से 18 सितंबर 2022 तक के लिए राष्ट्रपति द्वारा बढ़ा दिया गया है.

इससे पहले भी बढ़ाया गया था कार्यकाल

इससे पहले संजय मिश्रा को 19 नवंबर, 2018 को दो साल की अवधि के लिए ईडी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में 13 नवंबर, 2020 के आदेश द्वारा, नियुक्ति पत्र को केंद्र सरकार द्वारा पूर्वव्यापी रूप से संशोधित किया गया था. उनकी दो साल की अवधि को तीन साल कर दिया गया था.

2020 के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चुनौती दी गई थी, जिसके द्वारा विस्तार आदेश को बरकरार रखा गया था, लेकिन साथ में यह भी कहा गया था कि मिश्रा को आगे कोई विस्तार नहीं दिया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि सरकार पिछले रविवार को दो अध्यादेश लाई, जिसमें कहा गया था कि ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशकों का कार्यकाल दो साल के अनिवार्य कार्यकाल के बाद अब तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT