Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्लबहाउस चैट मामले में 3 गिरफ्तार,मिडिल क्लास बैकग्राउंड, उम्र-19-22 साल के बीच

क्लबहाउस चैट मामले में 3 गिरफ्तार,मिडिल क्लास बैकग्राउंड, उम्र-19-22 साल के बीच

क्लबहाउस चैट में महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्लबहाउस चैट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए मामले में अब तक क्या हुआ?</p></div>
i

क्लबहाउस चैट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए मामले में अब तक क्या हुआ?

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

क्लबहाउस चैट (Clubhouse Chat) मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों पर इस एप्प में एक ‘रुम’ बनाकर महिलाओं के बारे में गलत चैट करने का आरोप है. मुंबई साइबर सेल ने टेक्निकल जांच करके आरोपियों को खोज निकाला है. ‘सुल्ली डील्स’ और ‘बुल्ली बाइ एप’ मामले के बाद अब ‘क्लब हाउस चैट’ मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (क्राइम) मिलिंद भारम्बे ने जानकारी दी.

आइए जानते हैं मामले संबंधित मुख्य बातें...

क्लब हाउस चैट के आरोपी कौन हैं?

इनमें से आकाश सुयल को करनाल से, जैष्णव कक्कड और यश पराशर को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों की उम्र 19 से 22 के बीच है. सभी मिडल क्लास फैमिली बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं.

इन तीनों के अलग-अलग अकाउंट ट्विटर अकाउंट थे. आकाश ने KIRA XD नाम से आईडी बनाई थी. जैष्णव कक्कड (@jaishnav) और यश पराशर (pardhan@haryana_aala) अपने हैंडल से ऑपरेट करते थे. जांच के मुताबिक ये लोग क्लबहाउस एप्प में कई वर्चुअल ‘रुम’ बनाकर महिलाओं के बॉडी पार्ट्स का ऑक्शन कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस तरह चलाते थे चैट्स ?

@Jaimine नाम के ट्विटर हैंडल से क्लब हाउस एप्प का विवादित चैट का वीडियो पोस्ट किया गया था. इसके बाद (@Lotuswatch) इंस्टाग्राम अकाउंट से क्लब हाउस चैट रूम का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया था. इस वीडियो में 'लड़कियों को लिटा कर ऊपर से नीचे तक सलाई गरम करके रगड़ना चाहिए' इस तरह के घृणास्पद बयान किए गए थे. 16 और 19 जनवरी 2022 को इन दोनों अकाउंट्स से विवादित वीडियो वायरल हुए, जिसका मॉडरेटर (KIRA XD) यानी आकाश था.

क्या हैं आरोप ?

क्लब हाउस चैट मामले में 19 जनवरी को एक पीड़ित महिला पुलिस के सामने आई. जिसने बताया कि 27 अक्टूबर और 27 नवंबर 2021 को उनकी और उनके कुछ महिला दोस्तों के फोटोज का दूसरे चैट रूम्स में इस्तेमाल किया गया. पीड़िता का आरोप है कि इन चैट रूम्स में उनके प्राइवेट पार्ट की वर्चुअल नीलामी की जा ही थी. इस मामले में धारा 153A, 295A, 354A, 354D, 590, 500 के साथ धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि इस मामले में दो चैट रुम के बारे में जानकारी सामने आ रही है. एक रूम 16 जनवरी को तो दुसरी 19 जनवरी को बनाया गया था. आकाश दोनों ग्रुप का मॉडरेटर था. जो लोग इन ग्रुप्स में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें आरोपी बनाया गया है. कुछ लोग उस ग्रुप का हिस्सा थे, लेकिन कोई कमेंट नही कर रहे थे उनको आरोपी नहीं बनाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT