अपने एक बयान में दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि, उन्होंने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल से उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है जिन्होंने 'मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कियों की तुलना में अधिक सुंदर हैं' जैसे विषयों पर अश्लील बातें करने के लिए हिस्सा लिया है.
बयान के अनुसार दिल्ली महिला आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया क्योंकि उस चैट में हिस्सा लेने वालों को मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों के बारे में अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है.
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से पांच दिन के अंदर मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है.
DCW को सोशल मीडिया पर अश्लील बातचीत की जानकारी मिली
क्लबहाउस पर हुई इस तरह की बातचीत पर हैरानी जताते हुए दिल्ली महिला आयोग की चेरयपर्सन स्वाति मालिवाल ने कहा, "किसी ने मुझे ट्विटर पर क्लबहाउस एप पर पूरी बातचीत को टैग किया, जिसमें मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाया गया और उनके खिलाफ घृणित यौन टिप्पणी की गई."
स्वाति मालवीया ने कहा, "मैं इस बात से नाराज हूं कि देश में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है और इसलिए मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है."
बता दें कि इससे पहले बुल्ली बाई एप और सुल्ली डील्स की घटना भी कुछ इसी तरह की है जहां पर मुस्लिम महिलाओं की बोली लगती थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)