advertisement
गैस सिलेंडरों पर मिली खुशखबरी, आज से घट गए दाम
महंगाई से राहत, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
पहली तारीख की पहली खुशखबरी! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
जब सोमवार यानी एक अगस्त 2022 को भारत के लोगों ने सूरज के साथ-साथ न्यूज का भी दर्शन किया तो उन्हें कुछ इस तरह की हेडलाइन का भी सामना करना पड़ा. नए महीने की शुरुआत के साथ ही गैस वितरण कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दाम घटाए हैं. एक गैस सिलेंडर पर 36 रुपये की कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में एक 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये हो जाएगी. हालांकि, यह कटौती सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए है. घरेलू गैस सिलेंडर के लिए नहीं. मतलब घर में आने वाले सिलेंडर पर कोई राहत नहीं.
बता दें कि तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद से दिल्ली में घरेलू रसोई गैस यानी खाना पकाने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1053 रूपए है.
वहीं 6 जुलाई को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रूपए प्रति सिलेंडर कटौती की गई थी. फिलहाल दिल्ली में 1 अगस्त से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये हो जाएगी. इसके पहले 1 जुलाई, 2022 को कॉमर्शियल सिलेंडर 198 रुपए तक सस्ता हुआ था. जून के बाद से अबतक एक कॉमर्शियल सिलेंडर लगभग 378 रुपये तक सस्ता हुआ है.
जुलाई 2021 से लेकर अब तक यानी एक अगस्त 2022 तक 8 बार घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में संशोधन किया जा चुका है. पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडरों पर 168.5 रूपए प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी हुई है.
25 जुलाई 2022 को केंद्रीय पेट्रोलियम और गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 78 बार बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमत 76 बार बढ़ी है.
जून 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में पहली बार आई तब पेट्रोल की कीमत 71 रुपए और डीजल 57 रुपए के करीब थी, जबकि एक अगस्त 2022 को पेट्रोल की कीमत दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन आने वाले पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के मुताबिक, 8 साल में पेट्रोल की कीमत 45% और डीजल की कीमत 75% तक बढ़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)