तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने बुधवार, 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की. दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रूपए होगी. घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद आम जनता पर एक बार फिर से मंहगाई की मार पड़ती नजर आ रही है. दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है, इसकी कीमत में 8.50 रूपए प्रति सिलेंडर कटौती की गई है.
किस शहर में कितनी हुईं घरेलू सिलेंडर की कीमतें
दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रूपए होगी.
मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर के बजाय 1,052.50 रुपये होगी.
कोलकाता में, 14 किलो के सिलेंडर के लिए 1,029 रुपये के बजाय 1,079 रुपये का भुगतान करना होगा.
चेन्नई की बात करें तो वहां पर 1,058.50 की जगह 1068.50 रूपए भुगतान करना होगा.
इससे पहले, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 19 मई, 2022 की बढ़ोतरी की गई थी.
पिछले एक साल में कितनी बार बढीं कीमतें
जुलाई 2021 से अब तक 8 बार घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में संशोधन किया जा चुका है, गौर करने वाली बात ये है कि हर बार गैर सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ही की गई है. पिछले एक साल में 168.5 रूपए प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)