Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिस पुलिस से उम्मीद कि नरसिम्हानंद पर लेगी एक्शन, वो साथ में ठहाके लगाते दिखी

जिस पुलिस से उम्मीद कि नरसिम्हानंद पर लेगी एक्शन, वो साथ में ठहाके लगाते दिखी

वीडियो में दिखाई देने वाले पांच नेताओं में हिंदू रक्षा सेना के प्रबोधानंद गिरी भी हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वही नेता हंसते हुए देखे जा सकते हैं.</p></div>
i

एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वही नेता हंसते हुए देखे जा सकते हैं.

Photo: Screenshot of the video

advertisement

हरिद्वार(Haridwar) में हेट कॉन्क्लेव में मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान करने वाले कई हिंदुत्व नेताओं(Hindutva leaders) में से तीन के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रोश और प्राथमिकी के बावजूद, एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वही नेता हंसते हुए देखे जा सकते हैं. साथ में पुलिसकर्मी भी हंसते हुए दिख रहे हैं.

क्लिप में, यति नरसिम्हानंद को अन्नपूर्णा मां को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'कोई पक्षपात नहीं है', यह कहते हुए कि "(पुलिस) हमारी तरफ होगी"

दो आरोपियों समेत हिंदुत्व नेताओं ने साजिश का आरोप लगाते हुए मुस्लिम मौलवियों और कुरान के खिलाफ हरिद्वार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है

हरिद्वार के कोतवाली नगर के एसएचओ राकेन्दर सिंह ने द क्विंट को बताया, ''हम उन्हें दो मामलों के बारे में नोटिस देने गए थे. तभी उन्होंने कहा कि वे खुद पुलिस में शिकायत करना चाहते हैं. अगर वे एक शिकायत करना चाहते हैं, तो हमें इसे लेना होगा. लेकिन इस पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कथैट को शिकायत देने के बाद पूजा शकुन उर्फ अन्नपूर्णा मां कहती हैं, ''आपको यह संदेश देना चाहिए कि आप पक्षपाती नहीं हैं. आप एक सरकारी अधिकारी हैं और आपको सबके साथ समान व्यवहार करना चाहिए. हम आपसे यही उम्मीद करते हैं.''

विवादास्पद नेता नरसिम्हानंद, जो मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले अभियान में सबसे आगे रहे हैं, को तब यह कहते हुए सुना जाता है, "लड़का हमारी तरफ होगा."

वीडियो में दिखाई देने वाले पांच नेता हिंदू रक्षा सेना के प्रबोधानंद गिरि, नरसिम्हानंद, पूजा शकुन उर्फ ​​"साध्वी अन्नपूर्णा" ,शंकराचार्य परिषद नामक संस्था के मुखिया आनंद स्वरूप और वसीम रिजवी उर्फ ​जितेंद्र नारायण दिख रहे हैं.

हेट कॉन्क्लेव के दौरान की गई टिप्पणियों के मामले में अन्नपूर्णा मां, जो निरंजनी अखाड़े की 'महामंडलेश्वर' और हिंदू महासभा के महासचिव हैं, और बिहार निवासी धर्मदास महाराज, और वसीम रिज़वी, जिन्होंने हाल ही में हिंदू धर्म अपना लिया था और जितेंद्र नारायण त्यागी नाम लिया था, को अब तक बुक किया गया है.

इस बीच, कई अखाड़ों के 'द्रष्टा' मंगलवार को मिले और एक हिंदू राष्ट्र के लिए अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 21 नेताओं की एक कोर कमेटी का गठन किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2021,08:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT