Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल बोले- हम लड़ते रहेंगे, जब तक PM का भ्रष्टाचार रुक नहीं जाता

राहुल बोले- हम लड़ते रहेंगे, जब तक PM का भ्रष्टाचार रुक नहीं जाता

दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी का विरोध प्रदर्शन

नीरज गुप्ता
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

सीबीआई में अंदरूनी घमासान के बाद अब कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार पर तीखे हमले कर रही है.

कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में मौजूद सीबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में विपक्षी दलों के नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

  • दिल्ली समेत देशभर में CBI दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
  • CBI मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
  • दयाल सिंह कॉलेज से CBI मुख्यालय तक मार्च राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च

राहुल करेंगे अगुआई

इस बात की जानकारी खुद राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए दी है. राहुल ने लिखा:

‘‘कल देश भर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर कांग्रेस पार्टी सीबीआई प्रमुख को हटाकर राफेल घोटाले की जांच को रोकने के पीएम के अपमानजनक कोशिश का विरोध करेगी. मैं 11 बजे दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करूंगा.’’

इससे पहले राहुल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सीबीआई डायरेक्टर को हटाना या बनाना 3 लोगों की कमेटी का काम है. सीबीआई डायरेक्टर को पीएम ने रात 2 बजे हटाया, ये संविधान का उल्लंघन है, ये चीफ जस्टिस का अपमान है. भारत के लोगों का अपमान है. ये अवैध और आपराधिक है. सबसे बड़ा सवाल कि ये काम रात के 2 बजे क्यों किया गया? दिन में क्यों नहीं?''

आलोक वर्मा का क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

राहुल ने कहा, ''सीबीआई राफेल डील पर प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने जा रही थी. सीबीआई डायरेक्टर अगर अपनी जांच आगे बढ़ाते, तो प्रधानमंत्री और अनिल अंबानी के रिश्तों का पर्दाफाश हो जाता. ऐसे में प्रधानमंत्री ने घबराहट में ये कार्रवाई की.''

ये भी पढ़ें - राफेल की सीबीआई जांच हुई तो पीएम मोदी पकड़े जाएंगे: राहुल

टीएमसी भी कांगेस के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होगी.

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ की सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दिल्ली में सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढाई गई

CBI विवाद | कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे TMC सांसद नदीम उल हक

CBI मुख्यालय के बाहर Congress करेगी प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस और CRPF की तैनाती

CBI मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए Congress नेता

CBI मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन से पहले Congress नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘राफेल के खेल से घबराई मोदी शाह की जोड़ी, इसलिए रातों-रात CBI तोड़ी’.

CBI विवाद | पटना CBI ऑफिसर के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

CBI विवाद को लेकर बिहार में भी कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. बिहार की राजधानी पटना में सीबीआई दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से पहले CBI मुख्यालय के बाहर का हाल

CBI मामला | प्रदर्शन के लिए जुटने लगे कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेता

राजबब्बर की अगुवाई में यूपी कांग्रेस का लखनऊ में CBI दफ्तर पर प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद, लगाए जा रहे बैरिकेडिंग

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. खड़गे ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को गैरकानूनी करार दिया है.

बिहार कांग्रेस का पटना में CBI मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

(फोटोः @INCBihar)

राहुल गांधी की अगुवाई में CBI मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

दयाल सिंह कॉलेज से CBI मुख्यालय तक कांग्रेस का मार्च

हिरासत में लिए गए बैरिकेडिंग पार करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता

CBI मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामेदार विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी बोले- ‘चौकीदार को चोरी नहीं करने देगी कांग्रेस’

हिरासत में लिए गए राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता

लोधी रोड पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी

(फोटोः नीरज गुप्ता/क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी समेत 150 प्रदर्शनकारी रिहा

साउथ दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि राहुल गांधी समेत आठ कांग्रेस नेताओं और करीब 150 कार्यकर्ताओं को 20 मिनट तक हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया.

थाने से निकलकर बोले राहुल- सरकार सच कैद नहीं कर पाएगी

दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन से बाहर निकलकर राहुल गांधी ने कहा, “सरकार लाख कोशिश कर ले, सच को कैद नहीं कर पाएगी. पुरे देश में जनता सड़कों पर आ प्रधानमंत्री को असलियत का आईना दिखा रही है.”

'हम लड़ते रहेंगे, जब तक प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार रुक नहीं जाता'

आज देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के बाद राहुल गांधी ने कहा-

आज सड़कों पर आने वाले हजारों भारतीयों ने भ्रष्टाचार को ना कहा, सीबीआई को राफेल डील को जांच से रोकने के लिए ना कहा, अन्याय को ना कहा. हम साथ मिलकर लड़ते रहेंगे, जब तक प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार रुक नहीं जाता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Oct 2018,09:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT