advertisement
प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस महासचिव बनने के बाद सोमवार को पहली बार लखनऊ पहुंची. यहां हजारों लोगों ने प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान उनका स्वागत किया. प्रियंका के साथ उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ की सड़कों पर खुली बस में रोड शो किया.
पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव बनाए जाने के बाद यह उनका लखनऊ का पहला दौरा था. यहां सुरक्षाबलों के लिए उत्साहित भीड़ को संभालना काफी मुश्किल काम रहा. काफिले में अन्य नेताओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे. लोगों ने प्रियंका गांधी का जमकर उत्साह बढ़ाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए.
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुर्नजीवित करने के लिहाज से प्रियंका गांधी के रूप में बड़ा दांव खेला है.
कांग्रेस के तीनों बड़े नेता 11 फरवरी की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. एयरपोर्ट से ही उनका रोड शो शुरू हो जाएगा. रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर लखनऊ के मुख्य मार्गों से होता हुआ कांग्रेस दफ्तर पर जाकर खत्म होगा.
इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा जगहों पर उनका स्वागत होगा. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा लगभग हर चौक-चौराहे पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए आगे बढ़ेंगी. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय के सामने वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर आखिर में माल्यार्पण करेंगी. इसके बाद कांग्रेस दफ्तर में प्रवेश करेंगी.
प्रियंका के रोड में शामिल होने के लिए प्रदेश से बड़े कांग्रेसी नेता लखनऊ पहुंच रहे हैं. रोड शो फिक्स होने के कुछ घंटे बाद ही अपनी स्टार नेता के स्वागत के लिए कांग्रेसियों ने बैनर और होर्डिंग से पूरे रास्ते को पाट दिया है.
प्रियंका गांधी लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरेंगी और रोजाना वहीं से पार्टी कार्यालय जाएंगी. बताया जा रहा है कि चार दिनों तक लखनऊ प्रवास के दौरान वह पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के नए और पुराने नेताओं से मुलाकात करेंगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर इन चार दिनों में पूरा खाका तैयार होगा. प्रियंका पार्टी कार्यालय में बैठकर चुनाव की रणनीति पर पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करेंगी.
पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस 11 फरवरी को लखनऊ में होने वाले बड़े जमघट में प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए तैयार है. बता दें जितिन प्रसाद यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोलियम मंत्री थे.
राहुल गांधी 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे लखनऊ में रोड शो करेंगे. इसमें उनके स्वागत प्वाइंट्स होंगे- एयरपोर्ट मोड़- शहीद पथ तिराहा-अवध चौराहा-आलमबाग चौराहा-नाथा होटल तिराहा- हुसैनगंज चौराहा-बरलिंग्टन चौराहा-लालबाग तिराहा-हजरतगंज तिराहा-विक्रमादित्य चौराहा
प्रियंका गांधी के शो के लिए कांग्रेस कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसके लिए नया मीटिंग हाल बनाया जा रहा है, बड़े पैमाने पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. देखें तस्वीरें:
कांग्रेस में पहली बार बतौर महासचिव यूपी आने वाली प्रियंका गांधी के स्वागत की तैयारियां कर ली गई हैं. उनके स्वागत के लिए लखनऊ स्थित कांग्रेस ऑफिस को फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही प्रियंका के बड़े बैनर भी लगाए गए हैं. कांग्रेस दफ्तर तक जाने वाली सड़कें प्रियंका के पोस्टरों से पटी हैं.
प्रियंका गांधी पॉलिटिक्स में अपना डेब्यू करने जा रही हैं, ऐसे में उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘लखनऊ आ रहा हूं, प्रियंका गांधी वाड्रा जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी साथ होंगे’.
प्रियंका गांधी के लखनऊ आने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर की सड़कों पर प्रियंका के पोस्टर लगा दिए हैं. कांग्रेस दफ्तर के बाहर से गुजरने वाली हर सड़क पर प्रियंका दिख रही हैं.
प्रियंका गांधी लखनऊ रवाना होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने जा रही हैं. प्रियंका अपने घर से निकल चुकी हैं, जिसके बाद राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी. इस मुलाकात के बाद प्रियंका लखनऊ के लिए रवाना होंगी.
प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा है, वहीं यूपी कांग्रेस की तरफ से एक नई कहानी लिखने की बात की गई है. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘नये दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी’.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ यूपी में रैली करने जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है. उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश, हम आपसे मिलने के लिए उत्सुक हैं’.
प्रियंका गांधी की यूपी में रैली और रोड शो से ठीक पहले ट्विटर पर उनकी एंट्री हो चुकी है. प्रियंका इससे पहले ट्विटर पर नहीं थीं, लेकिन पॉलिटिक्स में डेब्यू से ठीक पहले ट्विटर पर भी उनकी आधिकारिक एंट्री हो चुकी है.
यहां देखें हमारी स्पेशल कवरेज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का लखनऊ में कुछ ही देर में रोड शो शुरू होने जा रहा है. यह रोड शो करीब 12 किलोमीटर का होगा. इसके बाद प्रियंका लालबाग में रैली को संबोधित करेंगी.
प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट से निकलने के कुछ ही देर बाद प्रियंका का रोड शो शुरू होगा.
लखनऊ में प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हो चुका है. उनके साथ बस की छत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर और आरपीएन सिंह मौजूद हैं.
प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हो चुका हो चुका है. लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उन्होंने बस की छत पर खड़े होकर अपना रोड शो शुरू कर लिया. कांग्रेस ऑफिस पहुंचने के रास्ते में भारी भीड़ दिख रही है.
लखनऊ में चल रहे रोड शो के दौरान अपने रथ में सवार राहुल गांधी ने राफेल के कटआउट दिखाए हैं. रथ की छत पर सवार होकर राहुल गांधी राफेल के कटआउट को लहराते नजर आए.
यूपी में चुनावी सफर की शुरुआत कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अटैकिंग मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने रोड शो के दौरान एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जम के रखना कदम मेरे साथिया’
लखनऊ में प्रियंका गांधी के रोड शो में यूपी से हजारों महिलाएं आई हैं, लेकिन प्रियंका गांधी की महिला समर्थक रायबरेली से यहां पहुंच चुकी हैं. ये सभी महिलाएं पहले ही प्रियंका के रोड शो और उनकी रैली में समर्थन के लिए यहां पहुंच चुकी थीं.
रॉबर्ट वाड्रा ने दी प्रियंका को शुभकामना
प्रियंका गांधी के राजनीतिक सफर की शुरुआत पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, भारत के लोगों और उत्तर प्रदेश के लिए काम करने की शुरुआत के लिए 'पी' तुम्हें शुभकामनाएं. तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड, एक परफेक्ट वाइफ और बच्चों की बेस्ट मां हो. यह राजनीति में बदले की भावना का वातावरण है. लेकिन मैं जानता हूं कि भारत के लोगों की सेवा करना प्रियंका का फर्ज है.
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौकीदार चोर है के नारे लगाए. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी के साथ-साथ राफेल जैसे मुद्दे भी कार्यकर्ताओं की जुबान पर हैं. कुछ कार्यकर्ता अपने शरीर पर चौकीदार चोर है लिखवाकर भी पहुंचे हैं.
प्रियंका गांधी अपने रोड शो के दौरान लालबाग चौक में थोड़ी देर रुककर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. इससे पहले कहा जा रहा था कि प्रियंका को लालबाग में रैली करनी है. लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक कुछ मिनट तक ही प्रियंका का संबोधन होगा.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे प्रियंका गांधी के रोड शो को रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि बिजली की तारों वजह से कुछ देर के लिए रोड शो रोका गया. तारों की वजह से बस की छत पर मौजूद प्रियंका, राहुल और अन्य नेताओं को नीचे बैठना पड़ा
लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर तक जाने वाली सड़कों पर हाई टेंशन वायरिंग होने के चलते प्रियंका गांधी का रोड शो कुछ देर के लिए रुका, जिसके बाद अब प्रियंका और राहुल गांधी छोटी गाड़ी की छत पर सवार हुए हैं और आगे का रोड शो शुरू कर दिया है.
राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान माइक पकड़ते ही सबसे पहले कहा कि पहले आप लोग बताइए कि चौकीदार कौन है, उन्होंने इसके बाद चौकीदार चोर है का नारा लगाया. एक अखबार में छपी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने राफेल का मुद्दा छेड़ा.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य को उत्तर प्रदेश में सालों से जो अन्याय हो रहा है उससे लड़ना है. इन दोनों का लक्ष्य लोकसभा ही नहीं, विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाना है. हम यहां उत्तर प्रदेश में गरीबों और किसानों की सरकार लाएंगे.
लखनऊ में रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “देश के 'चौकीदार' ने उत्तर प्रदेश, अन्य राज्यों और वायुसेना से पैसा चुराया... 'चौकीदार चोर है...' उत्तर प्रदेश इस देश का दिल है... हम फ्रंट-फुट पर खेलेंगे... सिंधिया जी, प्रियंका जी और मैं तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक यहां कांग्रेस की विचारधारा वाली सरकार नहीं बन जाती.”
प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में रोड शो खत्म होने के बाद जयपुर रवाना होंगी. यहां वह अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात करने पहुंचेंगी. रॉबर्ट वाड्रा जयपुर पहुंच चुके हैं. उन्हें यहां 12 फरवरी को राजस्थान के बीकानेर में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी के सामने पेश होना है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘ये विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, भाईचारे, प्यार और जनता को जोड़ने की विचारधारा और दूसरी तरफ आरएसएस, बीजेपी, नरेंद्र मोदी की विचारधारा, जनता को तोड़ने की, नफरत फैलाने की विचारधारा है.’
समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा, 'ये गठबंधन बीएसपी से तो है, वहीं आपकी और जानकारी होगी कि कांग्रेस पार्टी भी शामिल है, आरएलडी को भी तीन सीट दी गई हैं, वो भी शामिल हैं. और निषाद पार्टी को भी क्योंकि पहले हम चुनाव उनके साथ लड़े हैं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)