ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में प्रियंका का रोड शो,राहुल बोले-फ्रंटफुट पर खेलेगी कांग्रेस

मिशन यूपी पर प्रियंका गांधी, रोड शो के लिए रूट तय, Live Updates के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस महासचिव बनने के बाद सोमवार को पहली बार लखनऊ पहुंची. यहां हजारों लोगों ने प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान उनका स्वागत किया. प्रियंका के साथ उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ की सड़कों पर खुली बस में रोड शो किया.

पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव बनाए जाने के बाद यह उनका लखनऊ का पहला दौरा था. यहां सुरक्षाबलों के लिए उत्साहित भीड़ को संभालना काफी मुश्किल काम रहा. काफिले में अन्य नेताओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे. लोगों ने प्रियंका गांधी का जमकर उत्साह बढ़ाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए.

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुर्नजीवित करने के लिहाज से प्रियंका गांधी के रूप में बड़ा दांव खेला है.

प्रियंका गांधी लखनऊ रोड शो, LIVE

6:57 PM , 11 Feb

लखनऊ में कांग्रेस के रोड शो के बाद अखिलेश यादव का बयान

समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा, 'ये गठबंधन बीएसपी से तो है, वहीं आपकी और जानकारी होगी कि कांग्रेस पार्टी भी शामिल है, आरएलडी को भी तीन सीट दी गई हैं, वो भी शामिल हैं. और निषाद पार्टी को भी क्‍योंकि पहले हम चुनाव उनके साथ लड़े हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:01 PM , 11 Feb

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पर राहुल का जोरदार हमला

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘ये विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, भाईचारे, प्यार और जनता को जोड़ने की विचारधारा और दूसरी तरफ आरएसएस, बीजेपी, नरेंद्र मोदी की विचारधारा, जनता को तोड़ने की, नफरत फैलाने की विचारधारा है.’

  • देश की जनता ने नतीजा देख लिया है, कि पांच साल में उन्होंने देश के साथ क्या किया
  • नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन मोदी ने सिर्फ अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया
  • राफेल सौदे में मोदी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया
  • मोदी सरकार 15 बड़े उद्योगपतियों को करोड़ों रुपये का कर्जा माफ कर सकती है, लेकिन देश के किसानों का कर्जा माफ नहीं करती
5:57 PM , 11 Feb

लखनऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं राहुल गांधी

  • कांग्रेस पार्टी देश के हर प्रदेश में फ्रंटफुट पर खेलेगी
  • उत्तर प्रदेश में हम बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेंगे
  • उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमजोर नहीं रह सकती है
  • मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य को जिम्मेदारी दी है, कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन होना चाहिए, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बननी चाहिए
  • यूपी में कांग्रेस की सरकार बने, इसकी जिम्मेदारी प्रियंका और ज्योतिरादित्य की
  • उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस पार्टी को खड़ा करना है, तो जमीनी नेताओं को तैयार करना होगा
  • ज्योतिरादित्य और प्रियंका पर यूपी में जमीनी नेता तैयार करने की जिम्मेदारी है
  • जो हेलिकॉप्टर, हवाई जहाज में उड़ने वाले नेता हैं, उनसे काम नहीं चलेगा
  • जो गांव में, शहर में, कस्बों में, सड़कों पर लड़ेगा, वही काम के लोग हैं, उन्हें आगे बढ़ाइए और देखिए कांग्रेस पार्टी कैसे आगे बढ़ती है
  • विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी
  • अखिलेश और मायावती का आदर करता हूं, लेकिन 2019 के चुनाव में कांग्रेस पूरे दम से उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए लड़ेगी
5:29 PM , 11 Feb

पति रॉबर्ट वाड्रा का साथ देने आज जयपुर जाएंगी प्रियंका

प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में रोड शो खत्म होने के बाद जयपुर रवाना होंगी. यहां वह अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात करने पहुंचेंगी. रॉबर्ट वाड्रा जयपुर पहुंच चुके हैं. उन्हें यहां 12 फरवरी को राजस्थान के बीकानेर में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी के सामने पेश होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Feb 2019, 8:11 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×