Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coromandel Express Accident: रेलमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, PM ने जताया दुःख

Coromandel Express Accident: रेलमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, PM ने जताया दुःख

Coromandel Express Accident बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है, इस दौरान कई बोगियां पलट गई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Coromandel Express Accident: रेलमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, PM ने जताया दुःख</p></div>
i

Coromandel Express Accident: रेलमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, PM ने जताया दुःख

(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Accident) ओडिशा के बालासोर जिले में बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट से टकरा गई. यह हादसा बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. हादसे में सैकड़ों यात्रियों के मारे जाने और घायल होने की खबर है. सुपरफास्ट ट्रेन की कई बोगियां पलट गई हैं. इस दर्दनाक रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए दुःख जताया है और हर मुमकिन मदद करने का ऐलान किया है.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख, मामूली चोट वालों को 50 हजार और मृतकों के परिवार को 10 लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए रेल हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से बहुत गम में हूं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करके स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में बताया कि ओडिशा ट्रेन हादसे की साइट के लिए निकला हूं. उन्होंने कहा कि मैं घायलों के जल्द स्वास्थ्य सुधार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के लिए प्रार्थना करता हूं. भुवनेश्वर और कोलकाता से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया कि ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है. मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेल हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद खबर से व्यथित हूं. मैं सभी घायल परिवारों के साथ हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि बचाव के प्रयासों के लिए जरूरी सभी सहायता प्रदान करें.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रेल हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा बेहद दर्दनाक है. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने की कोशिश कर रही हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और यात्री घायल हो गए हैं. हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ संपर्क कर रहे हैं. हमारे इमरजेंसी कंट्रोल रूम को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ एक्टिव कर दिया गया है. बचाव और सहायता के लिए सभी प्रयास शुरू किए गए हैं.

हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं. मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT