Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Odisha Train Accident: रेल मंत्री और CM पहुंचे, राजकीय शोक घोषित| 10 Updates

Odisha Train Accident: रेल मंत्री और CM पहुंचे, राजकीय शोक घोषित| 10 Updates

Balasore Train Accident: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर</p></div>
i

बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर

(फोटो: Accessed by Quint Hindi)

advertisement

ओडिशा के बालासोर (Balasore) में बड़े ट्रेन हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा सुपरफास्ट और एक मालगाड़ी ट्रेन में हुई टक्कर में घायलों की संख्या भी 900 से ज्यादा पहुंच गई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के 10-12 डिब्बे पटरी से उतर कर दूसरी तरफ जा गिरे. ये हादसा बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

  1. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा की तरफ जा रही थी, जब उसके टिब्बे दूसरी पटरी से उतर कर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए. चेन्नई की ओर जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा ट्रेन के उन डिब्बों से जा टकराई. इसी बीच कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बे एक मालगाड़ी ट्रेन से टकरा गए.

  2. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, "अब तक लगभग 900 यात्री घायल हैं और बालासोर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और कटक जिलों के विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है. अब तक 280 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं. एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और अग्निशमन अभी भी बोगी को काटने और लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है."

  3. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है. जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद बहाली शुरू होगी. विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सेफ्टी कमीश्नर भी स्वतंत्र जांच करेंगे."

  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है, और मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और पीएम के राष्ट्रीय राहत कोष से घायलों के लिए 50,000 रुपये के अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की है.

  5. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है और इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई राजकीय उत्सव नहीं मनाया जाएगा.

  6. ओडिशा सरकार ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ओडिशा सरकार का हेल्पलाइन नंबर 06782-262286 है.

  7. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने लोगों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसमें हावड़ा (033-26382217), खड़गपुर (8972073925, 9332392339), बालासोर (8249591559, 7978418322), कटक (8455889917), शालीमार (9903370746), संतरागाची (8109289460, 8340649469) और भुवनेश्वर (06742534027) जैसे स्टेशनों के लिए नंबर जारी किए गए हैं.

  8. बचाव अभियान के लिए 3 NDRF, 4 ODRAF और 22 अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया गया है. बचाव कार्य के लिए 30 बसों, 200 से ज्यादा एंबुलेंस, 45 मोबाइल हेल्थ टीमों और 50 से ज्यादा डॉक्टर्स को घटनास्थल पर नियुक्त किया गया है.

  9. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया है. इसमें हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस, हावड़ा-शालीमार चेन्नई मेल, शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल, शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस और पुरी-पटना स्पेशल समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.

  10. पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार बालासोर के फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पहुंचकर हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जताते हुए जानकारी दी कि बीजेपी ने आज देश भर में अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2023,08:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT