ADVERTISEMENTREMOVE AD

Coromandel Express Collides: बालासोर ट्रेन हादसे में 200+ मौतें, 900 यात्री घायल

Coromandel Express Accident बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुआ.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) शुक्रवार, 2 जून को ओडिशा के बालासोर जिले में बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गई. टक्कर बालासोर जिले के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई. राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या 900 के पार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास शाम करीब सात बजे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ की पटरी पर जा गिरे. बाद में यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिससे उस ट्रेन के तीन या चार डिब्बे पटरी से उतर गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए रेल हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से बहुत गम में हूं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करके स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

रेल हादसे के बाद 3 NDRF यूनिट, 4 ODRAF यूनिट और 60 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 47 घायलों को मेडिकल कॉलेज बालासोर में भर्ती कराया गया. 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में ट्रांसफर किया गया है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया है.

डिप्टी कलेक्टर बालासोर साईकृष्णा जेना ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि करीब 1000 हजार लोग घायल हुए हैं. वहीं, विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

0
CPRO दक्षिण रेलवे ने कहा कि कई बोगियों के पटरी से उतरने की सूचना है. बचाव अभियान जारी है.

ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी को कथित तौर पर बचाव कार्यों की निगरानी का प्रभार दिया गया है.

एसआरसी ओडिशा वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहनागा में ट्रेन दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया. मेडिकल कॉलेज और बालासोर और उसके आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×