advertisement
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चेतन सांघी ने जानकारी दी है कि अंडमान में COVID 19 का दूसरा मामला सामने आया है. एक शख्स जो एक पॉजिटिव शख्स के साथ यात्रा कर रहा था. वह भी कोरोनावायरस का शिकार हो गया है.
दिल्ली में हयात होटल के पास रिंग रोड पर दिहाड़ी मजदूर उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों में अपने घरों को पैदल जाते हुए दिखे. इनमें से एक ने कहा, "सरकार हमारे लिए आश्रय और खाने की व्यवस्था कर रही है, लेकिन हमारे लिए यहां कोई काम नहीं है. हम अपने परिवारों को पैसे कैसे भेजेंगे और उनकी देखभाल कैसे करेंगे?"
फ्रांस में कोरोनावायरस से 24 घंटे के दौरान 365 लोगों की मौत हो गई. यह देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालमोन ने मीडिया से कहा कि फ्रांस में वायरस से कुल 1696 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें उन मृतकों की संख्या शामिल नहीं है जिनकी घरों या रिटायरमेंट होम में मौत हुई है. उन्होंने कहा कि फ्रांस में अभी तक 29 हजार 155 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि अधिक खतरा वाले रोगियों की जांच रिपोर्ट सुरक्षित रखी गई है.
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं. कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. विभाग ने एक बयान में बताया कि 31 लोग दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जबकि एक का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है.
तमिलनाडु में गुरुवार को विदेश से लौटे 24 वर्षीय एक व्यक्ति समेत तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. राज्य में अब संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 31 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन नए तीन मामलों में एक व्यक्ति दुबई से लौटा था. वहीं दूसरा व्यक्ति लंदन से लौटा था और उसके संपर्क में 65 वर्षीय एक महिला आईं थी.
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक COVID19 पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत हो गई. गुर्दे और ब्लड प्रेशर से संबंधित बीमारियों समेत उसके स्वास्थ्य की स्थिति खराब थी.
अमृतसर के उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब के अमृतसर में पहला COVID19 पॉजिटिव केस, जिसे गुरु नानक देव अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया था, अब वो व्यक्ति ठीक हो गया है और उसका टेस्ट नेगेटिव आया है. 27 मार्च को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उस व्यक्ति ने इटली की यात्रा की थी.
कोलकाता में कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच दम दम रेलवे स्टेशन के अंडरपास पर शरण लेने वाले बेसहारा लोगों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खाना वितरित किया.
ओडिशा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक ओडिशा में COVID19 का एक और टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 हो गई है. सभी 3 मामले भुवनेश्वर के हैं.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना लॉकडाउन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर आ रहे अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों और कामगारों के लिए मानवीय आधार पर विशेष व्यवस्था से उन्हें घर भिजवाने के निर्देश दिए हैं.
नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने लॉकडाउन के दौरान पब्लिक और 39 कंपनियों को राहत भरी खबर दी. उन्होंने कहा कि, '39 कंपनियों को सामान की डिलीवरी करने की सुविधा दी गयी है. इन्हें लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी न आए. न ही रास्ते में परेशानी पैदा हो. इसके आदेश भी जिला पुलिस को दे दिए गए हैं.'
राजस्थान में कोविड-19 के पांच और मामले पॉजिटिव आए हैं. अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 43 हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज G20 समिट के दौरान COVID-19 महामारी से निपटने के लिए पूरे विश्व के प्रयास पर अन्य G20 नेताओं को संबोधित किया. NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी PM मोदी के साथ उपस्थित थे.
पीएम मोदी ने COVID-19 महामारी के खतरनाक सामाजिक और आर्थिक प्रभावों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि COVID-19 के 90% मामले और इससे 88% मौतें G20 देशों में हुईं, जो विश्व की GDP का 80% और विश्व जनसंख्या का 60% हिस्सा रखते हैं.
बिहार में एक और COVID-19 मामला सामने आया है. पटना का एक 20 वर्षीय लड़का, जिसका यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. इसकी पुष्टि नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) ने की है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7 हो गई है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 88 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा अभी तक का एक दिन का सबसे ज्यादा है.
कोलकाता पुलिस ने जानबूझकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए 25 मार्च शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे के बीच 453 लोगों को गिरफ्तार किया है .
पंजाब में कोरोनावायरस से 2 और लोग के संक्रमति होने के बाद कुल मामलों की संख्या 33 हुई है. दोनों में से एक व्यक्ति शहीद भगत सिंह नगर से है और वह एक संक्रमति मरीज के संपर्क में आया था. दूसरा मामला जालंधर का है और उसने विदेश की यात्रा की थी.
कोरोना संकट के बीच देश में इंटरनेशनल फ्लाइट पर 14 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. 14 अप्रैल तक के लिए ही पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर परिवार को 5 किलो चावल / गेहूं और एक किलो दाल फ्री दी जाएगी. बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा, यह गरीबों के कल्याण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
COVID-19 के मद्देनजर भारत सरकार ने लोगों को दवाओं की डिलीवरी घर तक पहुंचने की अनुमति दी. अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी.
उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे अपने राज्य के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं- लैंडलाइन नंबर- 0135 2722100, व्हाट्सएप नंबर- 9997954800
हरियाणा में कोरोनावायरस के कुल मामले अब 18 हो गए हैं. फरीदाबाद में 2, गुरुग्राम में 10, पलवल में 1, पानीपत में 3, पंचकुला में 1 और सोनीपत में 1 मामला सामने आया है.
ओडिशा में देश का सबसे बड़ा COVID-19 अस्पताल बनने जा रहा है. ये 1000 बेड का अस्पताल होगा और 24 घंटे काम करेगा. ओडिशा देश का पहला राज्य होगा, जहां विशेष रूप से COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए इतने बड़े पैमाने पर अस्पताल बनेगा.
असम के गुवाहाटी में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में कोरोना वायरस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
तेलंगाना में तीन नये लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 43 हो गई है. एक व्यक्ति को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
राज्य सरकारों से आग्रह है कि जिला खनिज फंड का टेस्टिंग, स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करें.
पहले से मौजूद मजदूर कल्याण फंड से 3.5 रजिस्टर्ड मजदूरों को मदद देने के निर्देश दिए जाएंगे.
केंद्र कंपनी और कर्मचारी दोनों का EPF तीन महीने तक देगा. ऐसी कंपनियों को फायदा होगा जहां 100 तक कर्मचारी हैं और जिनके 90% कर्मचारियों को 15 हजार से कम वेतन मिलता है. EPF से 75% या तीन महीने के वेतन के बराबर पैसा निकाल पाएंगे (जो भी कम हो)
मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये की गई. बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को तीन महीने तक 1 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा. यह दो किस्तों में दिया जाएगा. 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है. हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा. यह तीन महीने तक दिया जाएगा. गेहूं चावल के साथ एक किलो दाल भी दी जाएगी.
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया 1,70000 करोड़ के पैकेज का ऐलान. वित्त मंत्री ने कहा कि जो लोग चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा सरकार की ओर से किए गए लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवाएं 14 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी.
16 साल के शांति पाल ने बताया कि वह आनंद विहार में छोले भटूरे बेचता हैं. लॉकडाउन के बाद वह बदायूं के लिए पैदल ही निकल पड़ा उसे उम्मीद है कल तक घर पहुंच जाएंगा. उनका कहना है कि एक दिन से उसे कुछ खाने को नहीं मिला.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल ने अधिकारियों और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. किराने वाले, रेड़ी पटरी वाले को ई पास की जरूरत है, वे 1031 पर कॉल करके वॉट्सऐप नंबर ले लें और पास के लिए अप्लाइ कर दें. मोहल्ला क्लीनिक बंद नहीं किए जाएंगे.
अगुस्टा वेस्टलैंड मामले में आरोपी क्रिश्चन मिशेल ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है. अर्जी में उसने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उनकी जान को खतरा है वह फिलहाल तिहाड़ जेल में है.
कडाउन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंत्रालय की तैयारियों पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सेना और नौसेना के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़कर 36 हो गए हैं. सऊदी से एक महिला वापस आई थी. उसके संपर्क में आने वाला डॉक्टर और उनकी बेटी, पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. इस वायरस से अबतक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
लखनऊ में चार लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया हैं. इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके माता-पिता भी पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया है.
मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के 2 नये पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 124 हुई.
श्रीनगर के हैदरपुरा में 65 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. कल उसके संपर्क में आने वाले चार अन्य लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अखबारों की बिक्री में इस आशंका को लेकर मंदी है कि यह कोरोनोवायरस को प्रसारित कर सकता है. एक हॉकर ने कहा कि हमारे अधिकांश ग्राहकों ने अखबार खरीदना बंद कर दिया है, यह कहते हुए कि यह वायरस को अपने घरों में ले जा सकता है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे.
लॉकडाउन में तनाव से बचने के लिए सर गंगाराम अस्पताल के मनोचिकित्सक राजीव मेहता ने कहा, हर दिन के लिए एक अलग रूटीन बनाइए अगर आपके रिश्ते में कड़वाहट है तो यही समय है सुलह करने का, आपके पास बात करने का बहुत समय है. अपने हर शौक को पूरा करने का समय है बच्चों के साथ इंडोर गेम्स खेलें.
पश्चिम बंगाल के नयाबाद में एक 66 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10 हो गई है.
देशभर में लॉक डाउन के चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर और DND फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है. जगह-जगह पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है. सिर्फ इमरजेंसी वाहनों और जरूरी सामान पहुंचाने वाली गाड़ियों को ही जाने दिया जा रहा है.
लॉक डाउन की वजह से अखबार बेचने वालों को काफी नुकसान हो रहा है. जम्मू के अखबार विक्रेता का कहा है. पहले लोग खुद अखबार खरीदने आते थे अब अखबार पहुंचाने जाना पड़ता है. इस वजह से हमें 80 प्रतिशत घाटा हुआ है. पहले 70-80 हज़ार अखबार आया करता था अब 15 हज़ार तक ही आता है.
पुदुचेरी में कांग्रेस विधायक जॉन कुमार के खिलाफ कोरोनोवायरस लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. वह कथित रूप से नेलिथोप में अपने निवास के पास 200 से ज्यादा व्यक्तियों की भीड़ में सब्जियों के थैले बांट रहे थे.
जी-20 की आगामी आपात वार्ता से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को टेलीफोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न हालात पर अपने-अपने विचार साझा किए.
अमेरिकी विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, "हम भारत के साथ एकजुट हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में साथ हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका COVID19 के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा. एक साथ, हम अपने नागरिकों और लोगों को हर जगह सुरक्षित कर सकते हैं.
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन, AIIMS ने स्वास्थ्य सचिव, हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर कहा है, '21 दिनों के लॉकडाउन को PGIMS, रोहतक द्वारा लागू नहीं किया गया है. इसने छात्रों को COVID19 के संक्रमण का जोखिम हो गया है, क्योंकि RDA, PGIMS रोहतक के मुताबिक वे 200 से ज्यादा के समूह में क्लास में आ रहे हैं.'
पत्र में आगे कहा गया है, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि छात्रों को प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण संक्रमण नहीं होना चाहिए'
आंध्र प्रदेश में बुधवार को 52 वर्षीय एक पुरुष और एक युवक में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 22 वर्षीय युवक हाल में अमेरिका से विजयवाड़ा लौटा था जबकि गुंटूर के रहने वाला 52 वर्षीय व्यक्ति हाल में नयी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मस्जिद में आयोजित धार्मिक जमवाड़े में शामिल होकर लौटा है.
मिजोरम सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस का पहला सकारात्मक मामला सामने आने के बाद कोविड-19 से मुकाबले के अपने प्रयासों को तेज करते हुए सेवानिवृत्त डॉक्टरों की सेवाओं का उपयोग करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने साथ ही कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए निजी अस्पतालों से सम्पर्क करने का निर्णय किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक डॉ. एफ लल्लियनहलिरा ने कहा कि कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहे राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों की जानकारी जुटाई है और ड्यूटी रोस्टर तैयार किए हैं.
गोवा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कोरोनावायरस के पहले पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. गोवा में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. एक ने स्पेन, एक ने ऑस्ट्रेलिया और एक ने अमेरिका की यात्रा की थी. तीनों की सेहत स्थिर है.
श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट, शाहिद चौधरी ने बताया, "कंट्रोल रूम ने श्रीनगर में ऐसे 152 व्यक्तियों का पता लगाया है, जो हाल में विदेशों से लौटे हैं, और उन्होंने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी प्रशासन को नहीं दी. उन्हें क्वॉरेंटीन में रखा गया है. हम फिर से गुजारिश करते हैं कि लोग अपने हाल के विदेश यात्राओं की जानकारी दें."
21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर भारत में रह रहे जर्मन नागरिक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए रवाना हुए.
राजस्थान में दो और नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि COVID19 के मद्देनजर, पूरे भारत में सभी टोल प्लाजा पर टोल के संग्रह को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इससे न केवल आपातकालीन सेवाओं की आपूर्ति में असुविधा कम होगी, बल्कि महत्वपूर्ण समय की भी बचत होगी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक तमिलनाडु में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक 18-वर्षीय युवक, जो राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में दूसरे रोगी का संपर्क में आया, एक 63-वर्षीय बुजुर्ग, जिन्होंने दुबई की यात्रा की थी और एक 66-वर्षीय बुजुर्ग, जो IRTT, पेरुन्दुरई में थाईलैंड के नागरिकों के संपर्क में आए.