advertisement
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना लॉकडाउन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर आ रहे अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों और कामगारों के लिए मानवीय आधार पर विशेष व्यवस्था से उन्हें घर भिजवाने के निर्देश दिए हैं.
ओडिशा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक ओडिशा में COVID19 का एक और टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 हो गई है. सभी 3 मामले भुवनेश्वर के हैं.
अमृतसर के उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब के अमृतसर में पहला COVID19 पॉजिटिव केस, जिसे गुरु नानक देव अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया था, अब वो व्यक्ति ठीक हो गया है और उसका टेस्ट नेगेटिव आया है. 27 मार्च को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. उस व्यक्ति ने इटली की यात्रा की थी.
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक COVID19 पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत हो गई. गुर्दे और ब्लड प्रेशर से संबंधित बीमारियों समेत उसके स्वास्थ्य की स्थिति खराब थी.
तमिलनाडु में गुरुवार को विदेश से लौटे 24 वर्षीय एक व्यक्ति समेत तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. राज्य में अब संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 31 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन नए तीन मामलों में एक व्यक्ति दुबई से लौटा था. वहीं दूसरा व्यक्ति लंदन से लौटा था और उसके संपर्क में 65 वर्षीय एक महिला आईं थी.
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं. कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. विभाग ने एक बयान में बताया कि 31 लोग दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जबकि एक का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है.
फ्रांस में कोरोनावायरस से 24 घंटे के दौरान 365 लोगों की मौत हो गई. यह देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालमोन ने मीडिया से कहा कि फ्रांस में वायरस से कुल 1696 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई. उन्होंने कहा कि इसमें उन मृतकों की संख्या शामिल नहीं है जिनकी घरों या रिटायरमेंट होम में मौत हुई है. उन्होंने कहा कि फ्रांस में अभी तक 29 हजार 155 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि अधिक खतरा वाले रोगियों की जांच रिपोर्ट सुरक्षित रखी गई है.
दिल्ली में हयात होटल के पास रिंग रोड पर दिहाड़ी मजदूर उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों में अपने घरों को पैदल जाते हुए दिखे. इनमें से एक ने कहा, "सरकार हमारे लिए आश्रय और खाने की व्यवस्था कर रही है, लेकिन हमारे लिए यहां कोई काम नहीं है. हम अपने परिवारों को पैसे कैसे भेजेंगे और उनकी देखभाल कैसे करेंगे?"
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. यही कारण है कि अब यहां पर सबसे अधिक 81,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में गुरुवार को 13968 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. यहां अब तक 1186 मौतें हुई हैं.
इटली के बाद कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित स्पेन है, यहां भी मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को यहां एक दिन में 498 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4000 के ऊपर चली गई. यूरोप के इस देश में अब तक 56197 मामले सामने आए हैं.
अंडमान में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है, उसने कोरोना वायरस पॉजिटिव पहले व्यक्ति के साथ यात्रा की थी. दोनों अस्पताल में हैं .
कर्नाटक: कलबुर्गी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से पुलिस ने सजा के तौर पर सफाई करवाई.
दिल्ली: कोरोना वायरस से बचने के लिए सफल स्टोर में सामान खरीदने आए लोग आपस में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते नजर आए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
जम्मू कश्मीर में के जिलों में आज गरीबों को बीच राशन बांटा जाएगा. वहीं आज से सभी मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे. केवल 27 मार्च को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक दूध सप्लाई की अनुमति होगी और सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 4 किराना दुकान खोले जाएंगे.
राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोनावायरस संक्रमित 60 साल के शख्स की मौत हो गई है. वह किडनी और बीपी जैसी बीमारियों से ग्रसित था. हालांकि, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भीलवाड़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि शख्स की मौत किडनी और दूसरे बीमारियों से हुई है.
भारत ने सभी सार्क देशों को संयुक्त रूप से कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए सूचना, ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म का प्रस्ताव दिया है.
पुणे जिले में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है, उनमें से 5 डिस्चार्ज हो चुके हैं. पुणे के पिंपरी-चिंचवड़(महाराष्ट्र) के 3 कोरोना वायरस मरीजों के सैंपल की दोबारा जांच में उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी.
प्रयागराज सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मियों ने कोरोनोवायरस के प्रकोप के मद्देनजर और लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार किया और उन्हें बांटा गया.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह निर्देश दिया गया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन युक्त ड्रग की खुदरा बिक्री ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स, 1945 की अनुसूची H1 में निर्दिष्ट दवाओं की बिक्री की शर्तों के अनुसार होगी.
तेलंगाना में एक और कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आया है, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव केस 45 तक पहुंच गए. बताया गया 45 साल का सख्स दिल्ली की यात्रा करके आया था. मरीज को आइसोलेट किया गया है.
सभी शिवसेना सांसद और विधायक अपने एक महीने के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देंगे.
केरल में अनुपम मिश्रा, कोल्लम के उपजिलाधिकारी, जिन्हें 19 मार्च को विदेश से लौटने के बाद घर पर रहने के लिए कहा गया था, कानपुर चले गए हैं. जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि उपजिलाधिकारी ने क्वारंटाइन प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है.
बिहार में 2 और कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस पाए गए, जिसमें एक सिवान से जो दुबई की यात्रा से आया है. दूसरा नालंदा का है जिसने कोई यात्रा नहीं की है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 9 हो गए हैं.
27 मार्च की सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 640 एक्टिव केस हैं, जबकि अब 724 कन्फर्म केस सामने आए हैं. अब तक 17 लोगों की मौत हुई है और 66 लोग ठीक हुए हैं.
COVID 19 और लॉकडाउन को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को कोरोनावायर लॉकडाउन के तहत वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, दिहाड़ी मजदूरों के बीच एक सूची तैयार करने और भोजन पैकेट वितरित करने का निर्देश दिया है.
राष्ट्रपति कोविंद ने उपराष्ट्रपति के साथ COVID19 से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ बातचीत की. उन्होंने चुनौती से निपटने में सभी स्वास्थ्य पेशेवरों और सभी के प्रयासों की सराहना की.
केरल के कोझीकोड में कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच NGO और सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण की व्यवस्था कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में पुणे क्राइम ब्रांच ने नरपतगिरी चौक पर एक गोदाम पर छापा मारा और दो व्यक्तियों को मास्क की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया. केस दर्ज कर लिया गया है.
दक्षिण दिल्ली में रिलायंस शॉप ने ग्राहकों के सोशल डिस्टेंसिंगके लिए स्पॉट चिन्हित किया है और सभी ग्राहकों का तापमान नापने के बाद शॉप में अंदर जाने दिया जा रहा है. इसके साथ ही ग्राहकों के हाथ को सैनिटाइज किया जा रहा है और ग्लव्स भी दिए जा रहे हैं.
दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन में यूपी के निवासियों के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. लोग यूपी भवन के कंट्रोल रूम से 011-26110151, 26110155, और 9313434088 पर संपर्क कर सकते हैं.
मुंबई के मानखुर्द इलाके में सड़कों को फायर ब्रिगेड विभाग ने सैनिटाइज किया है.
भारतीय सेना ने एंटी कोविड 19 ऑपरेशन को कोड नेम 'ऑपरेशन नमस्ते' दिया है. सेना ने अब तक देशभर में 8 क्वारंटाइन सुविधा स्थापित की है. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाना ने कहा, देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित और फिट रखें. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले कुछ हफ्तों में एडवाजरी जारी किए थे, जिनका पालन किया गया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में आज कुल 39 कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस हैं. उनमें से 29 बाहर से आए थे और उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था और इनमें से 10 स्थानीय स्थांतरित मामले हैं. उन्होंने मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने 325 स्कूलों में दोपहर और रात के खाने की व्यवस्था की है. इन सभी स्कूलों में लगभग 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. अब तक हम प्रतिदिन 20,000 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे थे, अब आज से यह संख्या बढ़कर लगभग 2,00,000 हो जाएगी.
अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम डॉ इमाम उमर अहमद ने कहा, मैं भारत में सभी मुसलमानों और इमामों से अपील करता हूं कि वे कोरोनवायरस पर सरकार के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें. मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे आज से ही अपने घरों पर 'नमाज़' की पेशकश करें.
आंध्र प्रदेश में एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है. इसके साथ ही कुल 12 पॉजिटिव मामले हो गए हैं. दूसरे मरीजों के संपर्क में आने से वह संक्रमित हो गया.
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा, कोरोनावायरस के संबंध में जारी किए गए सरकार के निर्देशों के मद्देनजर, मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे शुक्रवार को मस्जिदों में इकट्ठा होने से बचें और घर पर ही नमाज अदा करें. यह हमारी धार्मिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम खुद को सुरक्षित रखें.
पुदुचेरी में डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों और दूसरे लोग जो कोरोनावायरस प्रकोप के दौरान आवश्यक सेवाओं दे रहे हैं उनकी सराहना के लिए पुलिस कर्मियों ने गुलाब के फूल दिए.
दिल्ली से कर्नाटक पहुंचे 65 साल का शख्स कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. वह 5 तारीख को ट्रेन से दिल्ली आया था और 11 मार्च को वापस कर्नाटक पहुंचा था. अब ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है.
उत्तराखंड पुलिस ने एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया, उन्होंने कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच शादी की अनुमति नहीं मांगी थी. पुलिस का कहना है, "8 लोग उस क्षेत्र में क्वारंटाइन में हैं जहां शादी हो रही थी, यह संवेदनशील है.
दिल्ली-यूपी बॉडर्र के पास गाजीपुर में निजी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है.
तमिलनाडु में छह और लोग कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.
जम्मू कश्मीर नगर निगम ने COVID 19 लॉकडाउन के दौरान अपने सभी निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है.
वित्तीय सेवा विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, कृपया करके बैंकों की शाखाओं के बंद होने की अफवाहों पर विश्वास न करें. कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान बैंक की शाखाएं आवश्यक सेवा देने के लिए ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्ध है.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए पीएम राहत कोष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये का दान दिए है.
साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं.
केरल में 38 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर ने 'आत्महत्या' कर ली है, वह कथित रूप से कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बाद शराब नहीं मिलने पर निराश हो गया था.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे राज्य के नागरिकों के भोजन, आवास और परिवहन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रु दिए.
तेलंगाना में कोरोनावायरस के कारण हैदराबाद का मक्का मस्जिद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. सभी धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए 21 दिन के लिए बंद कर दिया है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है.
तमिलनाडु में कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए मदुरै थिरुपरनकुंड्रम सुब्रमण्य स्वामी मंदिर पंगुनी उत्सव को रद्द कर दिया है.
हरियाणा में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19 है हुई.
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में लॉकडाउन की वजह से मस्जिदें बंद हैं. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से अपने घरों पर नमाज अदा करने की अपील की है
एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट के CMD अजय सिंह ने कहा है कि उनकी एयरलाइंस दिल्ली और मुंबई में फंसे हुए मजदूरों को पटना तक ले जाने के लिए फ्लाइट ऑपरेट के लिए तैयार हैं.
महाराष्ट्र के सांगली में कोरोनावायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. ये सब पिछले संक्रमित मामलों से जुड़े हुए लोग हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल 147 केस अबतक हो चुके हैं.
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के डाइरेक्टर जनरल एसएन प्रधान ने कहा है कि अगर COVID-19 से उपजे हालातों से निपटने के लिए NDRF की जरूरत पड़ी, तो वो इसके लिए तैयार है और हर बटालियन में 84 छोटी-छोटी कोर टीमें बना दी हई हैं.
21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर, DGCA ने घरेलू उड़ानों पर रोक को 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. पहले ये रोक सिर्फ 31 मार्च तक थी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी राज्यों के राज्यपाल और उप-राज्यपालों से कहा है कि वो लगातार हालात का जायजा लेते रहें.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. उनका टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 2,200 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों के बीच भोजन बांटा. BJP ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से देशभर में 5 करोड़ गरीबों में भोजन बांटने को कहा है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन से सबसे ज्यादा नुकसान हमारे गरीब और कमजोर लोगों को होगा. जिस भारत से हम प्यार करते हैं, उसे बड़ी चोट होगी. हमारे फैसले ध्यान से सोचकर लिए हुए होने चाहिए. इस संकट से जूझने के लिए थोड़ी और समझदारी और दया भरी सोच की जरूरत होगी. अभी भी देर नहीं हुई है.
गृह सचिव ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने लॉक़डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के शहर छोड़कर जाने के मुद्दे पर कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की.
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने IAS अधिकारी अनुपम मिश्रा को क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करने के कारण निलंबित कर दिया गया है. मिश्रा को विदेश दौरे से लौटने के बाद घर में ही क्वारंटीन रहने के निर्देश थे.
देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने मेडिकल कोर्स के लिए एंट्रेस टेस्ट NEET को फिलहाल टाल दिया है.
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने एक केमिस्ट को सेनिटाइजर्स और मास्क ऊंचें दामों में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन में देश के लोगों का मनोरंजन करने के लिए दूरदर्शन के डीडी भारती चैनल में महाभारत का प्रसारण शुरू होगा. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया कि शनिवार 28 मार्च से हर रोज दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे इस ऐतिहासिक धारावाहिक का प्रसारण किया जाएगा. इससे पहले सरकार ने रामायण के प्रसारण का ऐलान किया था.
मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 65 साल की एक महिला की मौत हो गई. ये महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कारण मौत का पांचवा मामला है.
इटली में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक ही दिन में मौत का नया स्तर छू लिया है. इटली में एक दिन में 919 मौत हो गई, जिसके बाद कुल 9000 से ज्यादा लोगों की जान अभी तक देश में जा चुकी है.
नवी मुंबई में एक नवजात बच्चा भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. ये शहर में इस वायरस से संक्रमण का आठवां मामला है.
दिल्ली-यूपी बॉर्डर गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने घरों की ओर पैदल जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका और वापस लौटाया. वे उन जगहों पर लौट गए, जहां वे दिल्ली में रहते हैं.
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID19 के 4 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 3 इंदौर से और 1 उज्जैन से है. इंदौर के 3 पुरुष 60 वर्ष, 42 वर्ष और 23 वर्ष के हैं. वहीं उज्जैन का रहने वाला शख्स 23 वर्षीय है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 101,707 और अमेरिका में कुल मौतों की संख्या 1,544 बताई गई है. संक्रमण की तादाद के मामले में अमेरिका चेन से भी आगे निकल गया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के साथ इस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार, गाजियाबाद में दो और आगरा में एक नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है.
जम्मू-कश्मीर में और चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक वायरस से संक्रमण के कुल 18 मामलों की पुष्टि हुई है.
ईरान में शुक्रवार को कोरोनावायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे पूरे देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 11,133 मरीज ठीक हो गये है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)