advertisement
दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 5 लाख से ज्यादा कन्फर्म केस
नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 27000 से ज्यादा मौत
COVID-19 से इटली में अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की गई जान
अमेरिका में सबसे ज्यादा 100,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
पूरी दुनिया के कुल एक्टिव मामले 4,36,000 पार
भारत में 873 कन्फर्म केस, 19 की मौत, 79 ठीक हुए,
दिल्ली-यूपी बॉर्डर गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने घरों की ओर पैदल जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका और वापस लौटाया. वे उन जगहों पर लौट गए, जहां वे दिल्ली में रहते हैं.
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID19 के 4 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 3 इंदौर से और 1 उज्जैन से है. इंदौर के 3 पुरुष 60 वर्ष, 42 वर्ष और 23 वर्ष के हैं. वहीं उज्जैन का रहने वाला शख्स 23 वर्षीय है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 101,707 और अमेरिका में कुल मौतों की संख्या 1,544 बताई गई है. संक्रमण की तादाद के मामले में अमेरिका चेन से भी आगे निकल गया है.
देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुंबई में तीन डॉक्टर भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए, जिनमें से 82 वर्षीय एक डॉक्टर की शुक्रवार को मौत हो गई. वे सैफी अस्पताल में सर्जन के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं मुंबई के अंधेरी और वकोला इलाके में भी एक-एक डॉक्टर COVID19 की चपेट में आए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के साथ इस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार, गाजियाबाद में दो और आगरा में एक नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है.
जम्मू-कश्मीर में और चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक वायरस से संक्रमण के कुल 18 मामलों की पुष्टि हुई है.
ईरान में शुक्रवार को कोरोनावायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे पूरे देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 11,133 मरीज ठीक हो गये है.’’
भिलवाड़ा (राजस्थान) के जिला कलेक्टर, आर भट्ट ने बताया, "मौजूदा 400 लोगों के लिए क्वॉरेंटीन सुविधा के अलावा, हमने विभिन्न होटलों में 1541 सिंगल रूम ले रखा है. हमने अलग से 13000 बिस्तरों को लगाने के लिए जगहों को भी चिह्नित किया है।. यदि आवश्यक हो, तो हम 15000 लोगों को क्वॉरेंटीन करने के लिए तैयार हैं.”
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में फिल्हाल COVID19 पॉजिटिव के 748 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 67 को ठीक हो गए है / अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, और अब तक देश में 19 मौतें हुई हैं.
गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ लगी है. ये सभी अपने घरों की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं.
पूरी दुनिया में कोरोना के माममलों की संख्या 5,97,185 हो चुकी है. इनमें 27,359 लोगों की मौत हुई है. कुल माममलों में 1,33,360 लोग ठीक भी हुए हैं. मतलब फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 4,36,466 है.
पश्चिम बंगाल में बेलियाघाटा के एक डॉक्टर को कोरोना होने की खबर फैलाने के आरोप में एक मिहाल को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 834 हो चुकी है. इनमें 748 एक्टिव केस हैं. बचे लोगों में 67 ठीक हो चुके हैं. वहीं 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 159 पहुंच चुकी है. 6 नए मामलों में पांच मुंबई और एक नागपुर से आया है.
इंडियन नेवी का डोर्नियर एयरक्रॉफ्ट INS हंसा से कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए 60 सैंपल लेकर पु्णे के लिए रवाना हो चुका है. हंसा फिलहाल गोवा के पास डाबोलिम में तैनात है.
पिछले 24 घंटो में भारत में 149 नए केस आए हैं. कुलमिलाकर भारत में अब कोरोना वायरस के 873 मामले हो चुके हैं. 79 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है. वहीं 19 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की मुख्य सचिव जयंती रावी ने कहा कि गुजरात में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 53 पहुंच चुकी है.
यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में 5 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 3 नोएडा में और 2 ग्रेटर नोएडा में हैं.
कर्नाटक में 10 नए केस सामने आए. राज्य में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 74 हुई.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य आपदा राहत फंड के नियमों में बदलाव किया. अब इस फंड में मौजूद रकम को प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था के लिए भी किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वुहान से सुरक्षित निकाले गए एक भारतीय छात्र और पुणे के एक अस्पताल में COVID-19 मरीजों का इलाज कर रही एक नर्स से बात की. पीएम ने दोनों से बात कर उनके प्रयासों को लेकर हौसला बढ़ाया.
अहमदाबाद में 46 साल की महिला की मौत हो गई. मृतक महिला को 26 मार्च को अहमदाबाद के सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला को हाइपरटेंशन और डायबिटीज की बीमारी भी थी और वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 हो गया है. अहमदाबाद में 2, जबकि सूरत और भावनगर में 1-1 शख्स की जान गई है.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी के सभी सांसद अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये केंद्रीय सरकार के राहत फंड में दान देंगे. साथ ही पार्टी के देशभर में मौजूद सभी सांसद और विधायक अपनी एक महीने की सैलरी भी केंद्रीय फंड में दान करेंगे.
हमने आज COVID-19 नेशनल टेलीकंसल्टेशन सेंटर की शुरुआत की है. इसके जरिए कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए दूसरे डॉक्टरों से सलाह कर सकते हैं. इसका हेल्पलाइन नंबर 9115444155 है- डॉ हर्षवर्धन
टाटा ट्रस्ट ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर ऐलान किया कि वो 500 करोड़ रुपये से डॉक्टरों के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट्स, संक्रमित मरीजों के लिए मॉड्यूलर ट्रीटमेंट फेसिलिटी जैसे कामों में इन्हें खर्च किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने PM-CARES (सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन एमरजेंसी सिचुएशन) फंड की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि कई लोगों ने मदद की पेशकश की. पीएम ने बताया कि इसका सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री सिटिजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन एमरजेंसी सिचुएशन फंड का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि ये स्वस्थ भारत के निर्माण में मदद करेगा. इसके साथ ही पीएम ने देश की जनता से इस फंड में मदद की अपील की.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार के नए फंड PM0-CARES में 25 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर कहा है कि सरकार उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी
मुंबई में शुक्रवार को 85 साल के एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई थी. उनका टेस्ट रिजल्ट covid-19 प़ॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस से संक्रमण का नया आंकड़ा जारी किया है. देश में कुल कंफर्म मामलों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है. अबतक 918 मामले आए हैं, जिनमें से 19 की मौत हो गई है. वहीं 819 एक्टिव मामले हैं, जबकि 79 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
तेलंगाना में भी कोविड-19 के कारण एक शख्स की मौत हो गई है. राज्. में इस बीमारी के कारण मौत का ये पहला मामला है. प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के 65 मामले सामने आ चुके हैं.
टाटा ट्रस्ट की ओर से 500 करोड़ रुपये की मदद के ऐलान के बाद अब टाटा समूह की मूल कंपनी टाटा संस ने 1000 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने का ऐलान किया है. ये खर्चा टाटा वेंटिलेटर खरीदने, उनका निर्माण करने और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
ब्रिटेन में भी अब कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,000 को पार कर गया है. शुक्रवार तक देश में ये आंकड़ा 759 पर था, जो शनिवार कतो बढ़कर 1,019 तक पहुंच गया. ब्रिटेन दुनिया का सातवां और यूरोप का चौथा देश है, जहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1000 को पार कर गई.
मध्य प्रदेश में एक BSF अफसर भी कोरोनावयारस से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.
दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे में कई प्रवासी जमे हुए हैं. वो अपनी अपने राज्य के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 181 तक पहुंच गई है. राज्य में शनिवार को 28 नए मामले सामने आए. अबतक 26 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं.
कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए तिहाड़ जेल में बंद 356 कैदियों को 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया है. वहीं 63 कैदियों को 8 हफ्तों की एमरजेंसी परोल दी गई है.
दिल्ली में एक और शख्स की मौत हो गई है. ये दिल्ली में दूसरी मौत है. वहीं दिल्ली में अब तक 49 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं.
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा जूझ रहे इटली में मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. 889 और लोगों की मौत हुई है. इटली में अब तक 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे यूरोप में ये आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि दुनिया भर में 30,000 को पार करने वाला है.
अमेरिका में न्यूज एजेंसी एएफपी न्यूज ने जॉन हॉपकिन्स के हवाले से बताया है कि देश में कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या दो हजार पार कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)