इंदौर: अस्पताल से भागे दो मरीजों को पकड़कर वापस भर्ती किया गया
28 मार्च को इंदौर में एमआरटीबी अस्पताल से भागे दो कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उनका पता लगाकर उन्हें पकड़ा गया और दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया.
फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर जारी है चेकिंग
कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने / लाभ उठाने वालों को छोड़कर वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए फरीदाबाद (हरियाणा) -दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग जारी है.
पाकिस्तान में अब तक 1593 मामले, 16 की मौत
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अब तक पाकिस्तान में 1593 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें पंजाब में 593, सिंध में 502, खैबर पख्तूनख्वा में 192, बलूचिस्तान में 141, गिलगित-बाल्टिस्तान में 116, इस्लामाबाद में 43 और पीओके में 6 COVID19 पॉजिटिव मामले शामिल हैं. अब तक 16 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 30 मरीज ठीक हो गए हैं.
राजस्थान में तीन नए मामले, राज्य में कुल 59 केस
रोहित सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अजमेर के एक 23 वर्षीय व्यक्ति (जिसका 28 मार्च को कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था) के परिवार के तीन सदस्यों में भी टेस्ट रिजल्ट पोसिटिव आया है. राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 59 हो गए हैं.
दिल्ली के RMLअस्पताल के छह डॉक्टरों और चार नर्सों को क्वॉरेंटीन में भेजा गया
COVID19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के छह डॉक्टरों और चार नर्सों को क्वॉरेंटीन में भेज दिया गया है.