Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: पंजाब में 62 साल के बुजुर्ग की मौत, राज्य में दूसरी मौत

COVID-19: पंजाब में 62 साल के बुजुर्ग की मौत, राज्य में दूसरी मौत

दुनियाभर में COVID-19 के 6 लाख से ज्यादा कन्फर्म केस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो : PTI)

advertisement

इंदौर: अस्पताल से भागे दो मरीजों को पकड़कर वापस भर्ती किया गया

28 मार्च को इंदौर में एमआरटीबी अस्पताल से भागे दो कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उनका पता लगाकर उन्हें पकड़ा गया और दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया.

फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर जारी है चेकिंग

कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने / लाभ उठाने वालों को छोड़कर वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए फरीदाबाद (हरियाणा) -दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग जारी है.

पाकिस्तान में अब तक 1593 मामले, 16 की मौत

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अब तक पाकिस्तान में 1593 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें पंजाब में 593, सिंध में 502, खैबर पख्तूनख्वा में 192, बलूचिस्तान में 141, गिलगित-बाल्टिस्तान में 116, इस्लामाबाद में 43 और पीओके में 6 COVID19 पॉजिटिव मामले शामिल हैं. अब तक 16 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 30 मरीज ठीक हो गए हैं.

राजस्थान में तीन नए मामले, राज्य में कुल 59 केस

रोहित सिंह, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अजमेर के एक 23 वर्षीय व्यक्ति (जिसका 28 मार्च को कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था) के परिवार के तीन सदस्यों में भी टेस्ट रिजल्ट पोसिटिव आया है. राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 59 हो गए हैं.

दिल्ली के RMLअस्पताल के छह डॉक्टरों और चार नर्सों को क्वॉरेंटीन में भेजा गया

COVID19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के छह डॉक्टरों और चार नर्सों को क्वॉरेंटीन में भेज दिया गया है.

तेलंगाना में अब तक 70 मामले, एक की मौत

तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तेलंगाना में कुल कोरोनावायरस पॉजिटिव केस 70 हो चुके हैं. इनमें से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक हो गई है.

कोलकाता में एक और पॉजिटिव मामला, राज्य में अब तक कुल 21 केस

कोलकाता के हुगली में 59 वर्षीय एक निवासी को कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. वह एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. पश्चिम बंगाल में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 21 हो गई है.

IFS के एक ट्रेनी का टेस्ट पहले आया नेगेटिव, अब पॉजिटिव

27 मार्च को भारतीय वन सेवा (IFS) के तीन ट्रेनी में COVID19 का टेस्ट नेगेटिव आया था. उनमें से एक ट्रेनी का टेस्ट रिजल्ट रविवार को पॉजिटिव निकला.

पंजाब में 62 साल के बुजुर्ग की मौत, राज्य में COVID-19 से दूसरी मौत

आंध्र प्रदेश में दो नए मामले, अब तक कुल 21 केस

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दो नए COVID19 मामले सामने आए. दोनों हाल ही में बर्मिंघम से लौटे थे. राज्य में कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है.

लॉकडाउनः दिल्ली सरकार के 2 अधिकारी निलंबित, 2 को नोटिस

केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार में तैनात दो अधिकारियों को कोरोनावायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. वहीं दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ट्रांसपोर्ट विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और वित्त विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को निलंबित किय़ा गया है, जबकि गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और सीलमपुर के SDM को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. इनके खिलाफ लॉकडाउन को सही से लागू न करवा पाने के कारण ये कार्रवाई की गई है.

सेना के कर्नल और JCO कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए

सेना के सूत्रों के मुताबिक आज सेना के 2 अधिकारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से एक कर्नल रैंक का ड़ॉक्टर है, जो कोलकाता में सेना के कमांड अस्पताल में है. ये डॉक्टर कुछ वक्त पहले ही दिल्ली में था. डॉक्टर के अलावा एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (JCO) भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.

इससे पहले ANI ने बताया था कि सेना का एक नायक रैंक का जवान COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसे सेना के सूत्रों ने गलत बताया.

दिल्ली में भी बढ़े कोरोनावायरस के मामले

दिल्ली में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 72 तक पहुंच गए हैं. रविवार को दिल्ली में 23 नए मामले सामने आए. दिल्ली में अबी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं. वहीं देश में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 1000 के पार पहुंच चुकी है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

सेना का एक और जवान कोरोनावायरस पॉजिटिव, सेना में तीसरा मामला

सेना के सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में तैनात टेरिटोरियल आर्मी में नायक रैंक का एक जवान covid-19 पॉजिटिव पाया गया है. ये जवान हाल ही में छुट्टी से लौटा था और कुछ ही दिन पहले उसका टेस्ट हुआ था. रिजल्ट आने के बाद से ही जवान के सभी साथियों को अलग कर दिया गया है.

1000 के पास पॉजिटिव मामले, 27 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस से जुड़े नए मामले जारी किए हैं. देश में कंफर्म मामलों की संख्या बढ़कर 1,024 हो गई है. देश में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

जेपी नड्डा का निर्देश, देशभर में प्रवासियों की मदद करेंग BJP कार्यकर्ता

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वो अपने-अपने राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों की इस लॉक़ाउन के दौरान मदद करें.

महाराष्ट्र में आठवीं मौत, 200 से ज्यादा मामले सामने आए

मुंबई के KEM अस्पताल में कल 40 साल की महिला की एक महिला की मौत हुई थी, जिसका टेस्ट आज पॉजिटिव आया है. ये प्रदेश में आटवीं मौत है. इससे पहले बुलढ़ाणा में भी कल 45 साल के एक पुरुष की मौत हुई थी, जिनका टेस्ट आज पॉजिटिव आया. उन्हें डायबिटीज भी था.

वहीं प्रदेश में आज 22 नए केस आए हैं. इसके साथ महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है जहां 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक covid-19 से संक्रमण के 203 मामले हो चुके हैं. राज्य में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग ठीक हो चुके हैं.

लॉकडाउन के दौरान हर तरह के सामान की आवाजाही को मंजूरीः गृह मंत्रालय

लॉकडाउन के दौरान हर तरह के सामान की आवाजाही को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. अभी तक सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े सामानों को ट्रांसपोर्ट करने की इजाजत थी.

लॉकडाउन के दिनों में पढ़ें भगवद्गीता के अध्यायः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वो लॉकडाउन के दौरान इन दिनों में भगवद्गीता के अध्याय पढ़ सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि उनके परिवार में इन दिनों यही किया जा रहा है.

JSW ग्रुप और अदानी फाउंडेशन ने भी 100-100 करोड़ का दान दिया

अदानी फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री कोष में 100 करोड़ रुपये का दान दिया है. इसके साथ ङी फाउंडेशन अन्य जरूरतों को भी पूरा करने में मदद करेगा.

इनके अलावा सज्जन जिंदल की कंपनी JSW ने भी 100 करोड़ की मदद का ऐलान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस

शनिवार को दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में प्रवासियों की भीड़ जमा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से अपनी जगहों पर ही रहने की अपील कर रहे हैं.

  • देश भर में लोग शहरों से गाँवों की ओर पलायन कर रहे हैं. ये बेहद ख़तरनाक है. इस से तो करोना बड़ी तेज़ी से पूरे देश में फैल जाएगा। प्रधान मंत्री जी ने कहा - जो जहां है, वहीं रहे. अगर हमें करोना रोकना है तो इसे सख़्ती के साथ लागू करना होगा.
  • कल मैंने हजारों लोगों की भीड़ की तस्वीर देखी. जब आप भीड़ में खड़े होते हैं और उनमें से अगर एक भी व्यक्ति संक्रमित है, तो आप सभी संक्रमित हो जाएंगे. अपने और अपने परिवारों के बारे में सोचिए.
  • सभी मकान मालिकों से अपील है कि वो लोगों से किराए न लें. अगर कोई अपना किराया नहीं दे पा रहा है तो सरकार उनका किराया देगी.
  • दिल्ली सरकार ने अपने स्कूल और स्टेडियम खाली करवा दिए हैं औऐर उनमें प्रवासियों को जगह दी है. साथ ही 4 लाख लोगों को रोज खाना उपलब्ध कराया जा रहा है

COVID-19 से जुड़े कई मुद्दों पर मंत्री समूह की बैठक में चर्चाः सूत्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई मंत्री समूह की बैठक में मंत्रियों ने COVID-19 से संबंधित सभी मुद्दों की समीक्षा की, जिसमें खाद्य, दवा, ऊर्जा उत्पादों आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखना शामिल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID-19 मरीजों के लिए एंबुलेंस से जुड़े SOP जारी किए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID-19 मरीजों को ले जाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किए हैं. SOP के तहत-

  • COVID-19 के संदिग्ध मरीजों को ले जाने के लिए अलग से एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाए.
  • 102 एंबुलेंस का इस्तेमाल कोरोनावायरस मरीजों के लिए न किया जाए. इसका इस्तेमाल सिर्फ गर्भवती महिलाओं और बीमार नवजात बच्चों के लिए किया जाए.
  • मेडिकल टेक्नीशियन और एंबुलेंस ड्राइवरों को भी प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनने के लिए कहा गया है.

राज्यसभा के सभी सदस्यों से 1 महीने का वेतन दान करने की अपीलः वैंकेया नायडू

उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने राज्यसभा के सभी सदस्यों से एक महीने का वेतन PM-CARES फंड में दान करने की अपील की है.

कोरोनावायरस के कारण मानसिक तनाव से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर

NIMHANS ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जो कोरोनावायरस के कारण मानसिक तनाव की आंशका से निपटने के लिए मदद पहुंचाएगा.

रक्षा मंत्री के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक जारी है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह से लेकर, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई मंत्री मौजूद हैं.

UP में अब तक 68 पॉजिटिव केस

29 मार्च तक उत्तर प्रदेश में कुल 68 पॉडिटिव केस सामने आए हैं. अब तक राज्य में 2,284 सैम्पल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 2,171 रिपोर्ट्स निगेटिव आई हैं और 45 सैम्पल अभी भी टेस्टिंग में हैं. उत्तर प्रदेश में 08 लैब में सैम्पल टेस्टिंग चल रही है. लखनऊ में तीन, मेरठ, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर और सैफई में एक-एक लैब में ये काम हो रहा है.

महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में 45 साल के शख्स की मौत

महाराष्ट्र में COVID-19 से 7 लोगों की जान चली गई है. आज बुलढ़ाणा में 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई. महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी मृतक की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसमें मौत की सही वजहों की पता चलेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वास्थ्य मंत्रालय-ICMR-गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • पिछले 24 घंटों में 106 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौैत हुई है. देश में कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है. 25 लोगों की मौत हुई है- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • Covid-19 मरीजों के लिए अलग अस्पताल, अलग ब्लॉक की मांग की है. सामान्य मरीजों से उन्हें अलग करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • किराए के मकानों में रह रहे प्रवासियों से न तो उनका कमरा खाली करवाया जाए और न ही उनसे एक महीने का किराया इस वक्त लिया जाए. ये सब डीएम-एसपी सुनिश्चित करेंगे. - गृह मंत्रालय
  • जितने भी मौत के केस हैं, वो ज्यादातर co-morbidity से जुड़े हैं. ज्यादातर मामलों में डायबिटीज, हायपरटेंशन जैसी बीमारियां भी लोगों को थी.- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • अब तक लगभग 35,000 टेस्ट किए जा चुके हैं. 113 लैब इस वक्त काम कर रही हैं. 47 प्राइवेट लैब को भी जांच की इजाजत दी गई है.- ICMR
  • रेलवे के 1.25 लाख वैगन में पिछले 5 दिनों में देशभर में राशन, अनाज औऱ जरूरतों के सामान पहुंचाए गए हैं. - स्वास्थ्य मंत्रालय
  • अगर लॉकडाउन में कमी आई, उनका पालन नहीं हुआ, तो अभी Peak आना बाकी है, लेकिन अगर हम पूरी तरह लॉक़डाउन में रहे तो Peak के नजदीक ही रहेंगे.- ICMR
  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आज बैठक हुई और सबको ये बताया गया है कि जो भी लोग आ रहे हैं, उनके लिए रहने का इंतजाम करना है और उनको पूरी जांच के बाद क्वारन्टीन करना है- गृह मंत्रालय

दिल्लीः 2,500 प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने समझाकर वापस लौटाया

दिल्ली पुलिस ने अपने-अपने राज्यों की ओर जाने की कोशिश कर रहे प्रवासियों को समझाने का प्रयास किया है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने ट्वीट कर बताया कि सरकार की तरह से मदद मुहैया कराने का आश्वासन देकर करीब 2,500 लोगों को वापस उनके स्थानों के लिए लौटाया गया है.

बिहार में 11 कंफर्म केस

बिहार में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. आज एक महिला का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 5 केस पटना में हैं, जबकि मुंगेर में 3, सीवान, नालंदा और लखीसराय में 1-1 मामले आए हैं.

नोएडा में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए

यूपी के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए. जिले में अब कुल मामलों की संख्या 31 हुई.

राजस्थान में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 हुई

राजस्थान के झुंझुनू में एक 21 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह 18 मार्च को फिलीपींस से लौटा था और 26 मार्च को उसमें बीमारी के लक्षण सामने आए. अब राजस्थान में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है.

केंद्र ने राज्य सरकारों को दिये निर्देश

केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि दूसरे शहरों में लोगों की आवाजाही न हो. मजदूरी के समय पर भुगतान सहित अपने काम के स्थान पर ही प्रवासी मजदूरों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएं. छात्रों और मजदूरों को घर खाली करने के लिए कहने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

मुंबई में 40 साल की कोरोना वायरस की मरीज की मौत

मुंबई में एक 40 साल के कोरोना वायरस मरीज की मौत हो गई. कल सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनको उच्च रक्तचाप की भी बीमारी थी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से ये सातवीं मौत है.

कश्मीर में कोरोना के 5 नए पॉजीटिव केस आए

कश्मीर में कोरोना के 5 नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. श्रीनगर से 2, बडगाम से 2 और बारामुला से 1 मामला आया.

CBSE के कर्मचारियों PMCARES निधि में 21 लाख रुपये देंगे

CBSE के कर्मचारियों ने PMCARES निधि में 21 लाख रुपये देने का फैसला किया है. 'ए' के कर्मचारियों ने दो दिन का वेतन और 'बी' और 'सी' के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन.

अहमदाबाद में 3 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया

अहमदाबाद में 3 और लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है. राज्य में अब तक कुल 58 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

बिहार पहुंचने वाले 14 दिन राहत केंद्र में रहेंगे

पड़ोसी राज्यों से बिहार वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों तक राज्य की सीमाओं पर बनाये गये राहत केंद्रों में रखा जाएगा, जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 979 हुई

कोरोनावायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 979 हो गई है. जिसमें 48 विदेशी नागरिक शामिल है. 86 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है. अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

NPPA की चेयरमैन ने राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों को लिखा पत्र

नैशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर ग्लव्स, मास्क और दस्तानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.

भीलवाड़ा में 53 वर्षीय महिला का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 53 वर्षीय महिला का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है. भीलवाड़ा में अब तक 25 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 55 मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 193 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 193 हो गई है. 7 नये मामले सामने आये है जिसमें पुणे में 1, मुंबई में 4, सांगली में 1 और नागपुर में 1 मामला सामने आया है.

श्रीनगर से कोरोनोवायरस के एक मरीज की मौत. राज्य में अब तक दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

अहमदाबाद में 45 साल के कोरोना पीड़ित की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में 45 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई. वह डायबिटीज से पीड़ित था. राज्य में अब तक कुल 5 मौतें हुई हैं.

पुणे में 5 मरीज़ों का सैंपल नेगेटिव आया

पुणे में कोरोना के 5 मरीज़ों का सैंपल दोबारा जांच में नेगेटिव आया. सभी को आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. पुणे में अब तक कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए. जिसमे से 10 को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है.

केएमपी एक्सप्रेसवे पर वाहन ने आठ लोगों को मारी टक्कर

हरियाणा के नूह में कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक वाहन ने आठ लोगों को टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में आने से 4 की मौत और 4 लोग घायल हो गये.

ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का बैच जोधपुर पहुंचा.

ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का एक और बैच जोधपुर पहुंचा. सभी भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा. ईरान से इस महीने की शुरुआत में निकाले गए 277 भारतीय पहले से ही इस केंद्र में हैं.

पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर केंद्रित होगा.

मेंरठ में चार लोग कोरोना पॉजीटिव मिले

मेंरठ में एक परिवार के चार लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया. महाराष्ट्र के अमरावती से लौटा था अन्य एक सदस्य.

13 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव

नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ विदेश यात्रा की जानकारी छुपाने का केस दर्ज किया गया है. कंपनी के 13 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाये गये.

COVID-19: दुनियाभर में 30800 से ज्यादा मौत

COVID-19 की वजह से अब तक दुनियाभर में 30851 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इसके 663,037 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं.

कांग्रेस ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बनाया टास्क फोर्स

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए शनिवार को एक टास्क फोर्स गठित किया. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी शासित राज्यों में कोविड-19 की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सरकारों के प्रयासों को तेज करने एक टास्क फोर्स गठित किया है."

कोरोनावायरस: यूपी में अब तक 61 पॉजिटिव, नोएडा में सबसे ज्यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश में शनिवार तक कोरोनावायरस के 61 केस सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा नोएडा में 27 लोग संक्रमित लोग मिले हैं. नोएडा के अलावा आगरा के दस, लखनऊ के आठ, गाजियाबाद के पांच, पीलीभीत और वाराणसी के दो-दो लोग हैं और लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली व मेरठ के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

देश में कोरोना के कन्फर्म केस 900 पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस से संक्रमण का शनिवार शाम को नया आंकड़ा जारी किया. देश में कुल कन्फर्म मामलों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है. अब तक 918 मामले आए हैं, जिनमें से 19 की मौत हो गई है. वहीं 819 एक्टिव केस हैं यानी कि इन लोगों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 80 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह संक्रमण अब तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है.

  • दुनियाभर में COVID-19 के 6 लाख से ज्यादा कन्फर्म केस
  • दुनियाभर में 30800 से ज्यादा मौतें
  • भारत में 900 से ज्यादा कन्फर्म केस, 19 की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Mar 2020,06:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT