advertisement
ये भी पढ़ें : COVID-19: सूरत में 61 साल की महिला की मौत
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने बताया है कि वो भी COVID-19 जैसे लक्षण महसूस कर रही हैं. हालांकि साइमंड्स ने बताया है कि उनका टेस्ट नहीं हुआ है और वो एक हफ्ते से आराम कर रही हैं. साइमंड्स फिलहाल बोरिस जॉनसन से अलग रही हैं क्योंकि PM जॉनसन पिछले हफ्ते पहले COVID-19 से संक्रमित पाए गए थे और आइसोलेशन में हैं.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में कोरोना वायरस के 445 मामलों में से 301 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं.
CRPF के DG एपी माहेश्वरी ने खुद को क्वारन्टीन कर लिया है. माहेश्वरी कुछ वक्त पहले एक इनडायरेक्टली एक डॉक्टर के संपर्क में आए थे, जो बाद में COVID-19 से संक्रमित पाया गया था.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज कार्यक्रम के दौरान उस इलाके में मौजूद भारतीय वायु सेना के एक जवान को एहतियातन क्वारन्टीन पर रखा गया है.
जहां प्रवासियों को रखा गया है ऐसे केंद्र पर icmr ने तेजी से एंटी बॉडी- बल्ड टेस्ट कराने की एडवाइजरी जारी की है जिससे कोविड का पता लगाया जा सके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो से बात की और चर्चा की कि भारत और ब्राजील कैसे एक दूसरे के साथ मिलकर इस बीमारी से निपट सकते हैं
मध्य प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) और निदेशक (स्वास्थ्य) का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि COVID-19 पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री की ओर से 8 अप्रैल को राजनीतिक दलों के नेता सदन के साथ बुलाई गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में TMC के नेता हिस्सा नहीं लेंगे.
तमिलनाडु के विल्लपुरम में 51 साल के एक पुरुष की मौत हो गई. राज्य में covid-19 के कारण ये दूसरी मौत है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं. देश में अभी तक 3,072 केस आए हैं, जिनमें से 2,784 एक्टिव केस हैं, जबकि 75 लोगों की मौत हो चुकी है. 212 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. PM मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दोनों के बीच COVID-19 से निपटने पर चर्चा हुई और दोनों इस पर सहमत हुए कि भारत-अमेरिकी रिश्तों को पूरी मजबूती के साथ इस बीमारी से लड़ने में लगाएंगे.
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए प्राइवेट लैब और योजना से जुड़े अस्पतालों में COVID-19 का टेस्ट और इलाज मुफ्त होगा.
मुंबई के धारावी में 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से एक पुरुष है और एक महिला. इनको मिलाकर इलाके में अब तक 5 केस सामने आ गए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने अपनी सरकार के सभी विभागों के खर्चों में कटौती के आदेश दिए हैं. सीएम ने ऐसा COVID-19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए फंड की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसा कदम उठाया है.
तमिलनाडु में आज 74 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 73 मामले सिर्फ तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के हैं. तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने ये जानकारी दी. उनके मुताबिक राज्य में अभी तक 485 केस आए हैं, जिनमें से 422 सिर्फ एक जगह से हैं, जहां से अभी तक सबसे ज्यादा केस आए हैं
जम्मू कश्मीर में आज 14 नए केस आए हैं और अब पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. 2 लोगों की मौत हुई है
कर्नाटक में आज 16 नए केस आए हैं, जिससे संख्या 144 तक पहुंच गई है. अब तक 11 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है
उत्तराखंड में शनिवार को 6 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के अब तक 22 मामले हो चुके हैं
दिल्ली की तिहाड़ और मंडोली जेल के कैदियों ने मार्च से अब तक 75 हजार मास्क सिल डाले हैं. इन मास्क का इस्तेमाल ट्रैफिक पुलिस, कैदियों और उन संगठनों में किया जाएगा, जिन्होंनें ऑर्डर दिए थे
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 55 हो गए हैं
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बबल गम/च्युइंग गम की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. ये रोक 30 जून तक रहेगी, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके
तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल आगरा के 137 लोगों में से 31 लोगों का covid-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में अब तक 37 एक्टिव केस हैं.
हॉकी इंडिया ने PM-CARES फंड में 75 लाख रुपये का दान दिया है. वहीं भारत के प्रमुख गोल्फर अनिर्बाण लाहिरी ने भी 7 लाख रुपये देने का फैसला किया है.
कोरोना वायरस से लड़ने में लगी अलग-अलग टीमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की. हॉस्पिटल, आइसोलेशन की क्या सुविधा यह जाना. मेडिकल स्टाफ को किसी चीज की कमी नहीं हो, मोदी ने इसका पूरा ध्यान रखने को कहा.
हमारे पास राज्य में 3000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं. हमने 2000 से अधिक वेंटिलेटर का ऑडर दिया है. एक तरफ, रोकथाम की कार्रवाई जारी है और दूसरी तरफ, सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है.
तमिलनाडु में 51 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई, मरीज जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था. राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 411 हुई.
मध्यप्रदेश के भोपाल में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए है, वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 164 हो गई है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे वाले 1.3 करोड़ परिवारों को एक-एक हजार रुपये की मदद दी. यह पैसे लॉकडाउन में मदद के रूप में दिए गए हैं.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर, पर्सनल प्रोटक्शन इक्विमेंट और स्पेशल फुल फेस मास्क बांटे. अनिल देशमुख ने बताया कि पुलिस 16-16 घंटे काम कर रही है, उनकी सुरक्षा के लिए उनको ये दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक 16 वर्षीय युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले उन 16 लोगों में से एक है जो महाराष्ट्र से कोरबा आए थे और जिला प्रशासन ने उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया था.
मध्यप्रदेश में आज तीन कोरोना के मरीजों की मौत हुई. जिसमें दो इंदौर और एक छिदवाड़ा से है. राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 11 हो गया है. वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 158 हो गई है.
उत्तर लखीमपुर जिले से एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया है, इसके बाद असम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, आज जो मामला सामने आया है मरकज से संबंधित है.
लोकनायक जय प्रकाश हॉस्पिटल और जीबी पंत को कोरोना मैनेजमेंट सेंटर बनाया जाएगा. इसके साथ ही इसमें 2000 मरीजों के लिए सुविधा भी होगी.
जोधपुर में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198 हो गई है.
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 28 मामले मुंबई में हैं, 15 ठाणे जिले में, 1 अमरावती में, 2 पुणे में और 1 पिंपरी-चिंचवड़ में. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में COVID19 के लिए बने विभाग का दौरा किया. उन्होंने कहा, इस अस्पताल में यहां 1500 बेड हैं. 290 कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मरीज भर्ती हैं.
कल रात तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 386 मरीज थे. इनमें से 259 मरकज के हैं मतलब 67% लोग एक ही जगह से हैं. बाकी पूरी दिल्ली के 33% मरीज हैं. 2 दिन से कोई नया मरीज तो नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट आ रही हैं आज भी काफी लोगों की रिपोर्ट आनी है.
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 108 लोगों को क्वारंटाइन किया गया. इसमें डॉक्टर, नर्स भी शामिल है. ये सब कोरोना पॉजेटिव 2 लोगों के संपर्क में आए थे. 108 में से 85 घर पर क्वारंटाइन, 23 हॉस्पिटल में हैं.
अहमदाबाद में एक और कोरोना के मरीज की मौत हो गई. अबतक कुल 10 मौत हो चुकी है. 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले भी सामने आए है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 105 पहुंच गई है.
भोपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पहली महिला और उनके पिता जो कि एक पत्रकार हैं अब उन दोनों का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीएसपी प्रमुख मायावती का शुक्रिया अदा किया, बात दें मायावती ने कोरोना के खिलाफ बीएसपी विधायकों को सरकार का सपॉर्ट करने का आदेश दिया था.
राजस्थान के जोधपुर में 5 और लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, राज्य में कुल मामलों की संख्या 196 हो गई है. जिसमें 41 तबलीगी जमात सें संबधित मामले है.
देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले 2902 पहुंचे. इसमें 2650 फिलहाल ऐक्टिव. 183 मरीज ठीक हुए, 68 की मौत.
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 36 साल के कोरोना मरीज की मौत हो गई, राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 155 पहुंच चुकी है वहीं अबतक 9 मौत हो चुकी है.
ओडिशा: बरहमपुर में पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने और उनसे घरों में रहने की अपील करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आगरा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने बताया, ''आगरा में कोरोना वायरस पॉजिटिव 25 और मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में कुल मामलों की संख्या 45 हो गई है.''
राजस्थान: न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बीकानेर स्थित एक हॉस्पिटल में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.
बागलकोट (कर्नाटक) के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, ''बागलकोट में कल एक COVID-19 मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 4 हो गई है.''
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया है कि वहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 7 हो गई है
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,480 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा दुनियाभर में रिकॉर्ड है.
मथुरा: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के लिए खाना बनातीं वृंदावन में रह रही विदेशी महिलाएं
केरल: कोट्टायम में एक युगल 93 वर्षीय थॉमस और 88 वर्षीय थ्रेस्यम्मा, जो COVID-19 पॉजिटिव थे, उन्हें ठीक होने के बाद मेडिकल कॉलेज कोट्टायम से छुट्टी दे दी गई.
दुनियाभर में कहर मचाए हुए कोरोना वायरस का भारत में भी असर गहरा होता जा रहा है. देश में शुक्रवार 3 अप्रैल तक COVID-19 संक्रमण के 2,547 केस आए हैं. गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक देश में 478 नए केस आए जो एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. वहीं इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 62 तक पुहंच गया है. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां 490 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी 384 केस आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अचानक बढ़े मामलों का कारण तबलीगी जमात है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2 दिन में तबलीगी जमात से जुड़े 647 पॉजिटिव केस आए हैं.
वहीं दुनियाभर में COVID-19 के कारण लगभग 11 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 57 हजार लोगों की जान जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)