COVID-19: देश में अब तक 3072 कन्फर्म केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 अप्रैल की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 2784 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 3072 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है. 212 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती,कोरोना से हैं संक्रमित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पावर ग्रिड पर नहीं पड़ा कोई असर, सरकार ने कहा-सब सामान्य
देश में ‘9 बजे,9 मिनट’ मुहिम के दौरान पावर ग्रिड पर किसी तरह का असर नहीं हुआ. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि रात 8:49 से 9:09 के बीच देशभर में बिजली की मांग 1,17,300 मेगावॉट से घटकर 85,300 मेगावॉट पर आ गई थी. 32 हजार मेगावॉट की कमी. फ्रीक्वेंसी को 49.7 से 50.26 हर्ट्ज पर बनाए रखा गया जिसकी मदद से वोल्टेज स्थिर रहा. ऊर्जा मंत्री ने नेशनल ग्रिड ऑपरेटर POSOCO के साथ ही सभी राज्यों की यूनिटों की भी तारीफ की जिन्होंने मिलकर इसको सफल बनाया.
हरियाणा में 1 से आठवीं तक के छात्र बिना परीक्षा अगली कक्षा में
हरियाणा के मुख्यमंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 1 से आठवीं तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा.
बिहार में आज एक भी पॉजिटिव केस नहीं
बिहार में रविवार को एक बी पॉजिटिव केस नहीं आया. राज्य में आज 537 टेस्ट किए गए.