Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19 | 30 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों के 548 जिलों में लॉकडाउन

COVID-19 | 30 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों के 548 जिलों में लॉकडाउन

दुनिया के कई हिस्सों में कोरोनावायरस का कहर जारी 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

  • नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में 14600 से ज्यादा मौत
  • इटली में 651 और मौतें, अब तक 5,476 लोगों की गई जान
  • दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस के 337,000 से ज्यादा कन्फर्म केस
  • कोरोनावायरस: भारत में अब तक 7 मौतें, 468 कन्फर्म केस

ओडिशा: क्वॉरेंटीन गाइलाइंस के उल्लंघन के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

ओडिशा पुलिस के पीआरओ एसएन परीदा ने बताया कि पुलिस ने # COVID19 क्वॉरेंटीन गाइ़लाइंस के उल्लंघन के लिए ओडिशा के संबलपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह व्यक्ति हाल ही में उज्बेकिस्तान से लौटा है.

इटली में मौत का आंकड़ा 6000 के पार, स्पेन में 2200 के पार

इटली में सोमवारको भी 601 मौतें हुईं. इटली में मौत का आंकड़ा 6,077 तक पहुंचा. स्पेन में सोमवार को 435 मौतें, स्पेन में मरने वालों की संख्या 2,200 से पार. फ्रांस में अब तक 860 मौतेंं.

भारतीय रेलवे ने यात्रियों से की घर पर रहने की अपील

महाराष्ट्र में 8 नए मामले, राज्य में कुल 97 केस

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस पॉजिटिव के 8 नए मामले सामने आये हैं. इनमें से 1 ने पेरू, 1 ने अबुधाबी और 1 ने दुबई की यात्रा की थी. एक ही परिवार के 4 सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव आया है. इन्होने सऊदी अरब की यात्रा की थी. इसके अलावा एक मामले में मरीज के संपर्क में आने पर संक्रमण हुआ है.

देश के सभी 107 इमिग्रेशन पोस्ट से भारत आने पर रोक

गृह मंत्रालय ने कहा है कि हवाई अड्डे, बंदरगाह, लैंड पोर्ट समेत देश के सभी 107 इमिग्रेशन पोस्ट से भारत आने वाले यात्रियों को रोकने का सरकार ने फैसला लिया

यमुना एक्सप्रेसवे बंद किया गया

डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) राजेश कुमार सिंह ने बताया, "यमुना एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया गया है और मार्ग पर पुलिस बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग से गुजरने वालों को केवल तभी अनुमति दी जाएगी जब उनके पास कोई वैध कारण होगा. यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी खुला रहेगा.

लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली में 901 केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने राज्य में लॉकडाउन के पहले दिन अलग अलग मामलों में 901 केस दर्ज किए. इसमें IPL की धारा 188 के तहत 100, दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 65 के तहत 475 और दिल्ली पुलिस की धारा 66 के तहत 326 केस दर्ज किए गए हैं.

पटना में एक और मामला सामने आया, बिहार 3 केस हुए

पिछले हफ्ते गुरुवार को स्कॉटलैंड से वापस लौटे पटना के एक 24 वर्षीय युवक का टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा बढ़कर 3 हो गया है, जिसमें एक की मौत हुई है.

तेलंगानाः DSP का बेटा COVID-19 पॉजिटिव, पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

तेलंगाना पुलिस ने एक अपने ही एक डीएसपी और उनके बेटे के खिलाफ क्वारंटीन प्रोटोकॉल का पालन न करने के आरोप में केस दर्ज किया है. डीएसपी का बेटा हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था और अब कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.

कर्नाटक में 1 अप्रैल तक लॉकडाउन

कर्नाटक सरकार ने भी आज रात से पूरे प्रदेश को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. राज्य में 1 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा लॉकडाउन

गुजरात में भी लॉकडाउन, पुडुचेरी में लगा कर्फ्यू

पुडुचेरी में तुरंत प्रभाव से कर्फ्यू लग गया है, जबकि गुजरात में आज आधी रात से लॉकडाउन प्रभावी होगा. वहीं राजस्थान में निजी वाहनों के इस्तेमाल पर भी रोक लग गई है.

देश में 9 लोगों की मौत, 468 संक्रमित केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी भी 424 लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 34 लोग ठीक हो चुके हैं.

पुद्दुचेरी में 31 मार्च तक कर्फ्यू का ऐलान

पुद्दुचेरी के सीएम नारायणसामी ने पूरे राज्य में तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा की है. इस दौरान जरूरी सेवाएं छोड़कर सभी चीजें बंद होगी.

हिमाचल प्रदेश में एक तिब्बत के शख्स की मौत

हिमाचल प्रदेश के टांडा में 69 साल के शख्स की मौत हो गई. वह तिब्बत का रहने वाला था. कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था. शख्स 15 मार्च को अमेरिका से लौटा था.

हिमाचल प्रदेश में भी लॉकडाउन

हिमाचल प्रदेस के मुख्यमंत्री ने राज्य में 24 मार्च से 26 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र में 8 नए केस सामने आए

महाराष्ट्र में 8 नए केस आए. अब तक कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 97 हो गए हैं. राज्य में इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

चंडीगढ़ में आधी रात से कर्फ्यू

चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार आधी रात से शहर में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही इजाजत दी जाएगी.

भारत में अभी तक 433 कंफर्म केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सोमवार शाम तक पूरे देश में कोरोनावायरस के 433 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 402 अभी भी संक्रमित हैं, जबकि 23 पीड़ित दुरुस्त हो चुके हैं.

गुजरात और उत्तराखंड में भी नए केस

गुजरात में भी एक नया केस सामने आया है, जिसके बाद राज्य में 30 पॉजिटिव केस हो गए हैं. वहीं उत्तराखंड में भी 1 और नया मामला आया है. राज्य में अभी तक 4 केस सामने आए हैं.

केरल में 28 नए केस, राज्य में अबतक 95 लोग संक्रमित

केरल के मुख्यमंत्री पिन्नारायी विजयन ने बताया है कि सोमवार को पूरे राज्य में 28 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव केस बढ़कर 95 हो गए हैं. इनमें से 4 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी कर सकते हैंः ICMR

ICMR ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर स्प्ष्टीकरण दिया है. ICMR ने बताया है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ COVID-19 मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी कर सकते हैं. इनके अलावा घरों में संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे लोग भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सिर्फ प्रॉफीलेक्सिस के केस में ले सकते हैं.

इससे पहले खबर ANI ने COVID-19 के लिए बनी नेशनल टास्क फोर्स के हवाले से बताया था कि हाई-रिस्क केसों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

महाराष्ट्र सरकार ने लगाया पूरे राज्य में कर्फ्यू, असम में लॉकडाउन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है, “महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाना पड़ रहा है. जीवन आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी. प्रार्थना स्थल पूरी तरीक़े से बंद रहेंगे, केवल पुजारियों को वहाँ जाने की अनुमति होगी. एमरजेंसी वाले वाहनों को ही केवल चलाने की अनुमति दी जाएगी.”

वहीं असम सरकार ने भी मंगलवार शाम 6 बजे के बाद से 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.

प. बंगाल में पहली मौत, 57 साल के शख्स की जान गई

ANI के मुताबिक, कोलकाता के सॉल्ट लेक में अस्पताल में भर्ती 57 साल के पुरुष की आज दोपहर 3.35 बजे मौत हो गई. उनका सैंपल NICED और SSKM अस्पताल भेजा गया था, जो कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया

देशभर में कल रात से घरेलू उड़ानों पर रोक

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार 24 मार्च की आधी रात से उड़ानों पर रोक लगा दी है. ट्रेनें पहले से ही बंद हैं. हालांकि घरेलू कारगो विमानों की उड़ान पर इसका कोई असर नहीं होगा

19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह लॉकडाउनः स्वास्थ्य मंत्रालय

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

  • 12 अलग-अलग लैबोरेटरी ने टेस्ट के लिए खुद को रजिस्टर कराया है. देशभर में इनके 15,000 कलेक्शन सेंटर हैं. इन्होंने काम करना चालू कर दिया है.
  • 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन हो गया है. 6 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों में भी लॉकडाउन हुआ है

एमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को फ्री ईंधन देगी रिलायंस इंडस्ट्री

रिलायंस इंडस्ट्री ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपनी तरह से मदद का हाथ बढ़ाया है. कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि, वायरस से संक्रमित मरीजों को ले जाने वाले एमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को कंपनी मुफ्त में ईंधन मुहैया कराएगी. इसके साथ ही कंपनी ने मास्क प्रोडक्शन की मात्रा बढ़ाने का फैसला भी किया है. कंपनी रोजाना 1 लाख मास्क बनाएगी.

राजस्थान में धारा 144 लागू

राजस्थान में धारा 144 लागू की जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए ये आदेश जारी किया गया है. कहीं भी 5 या उस

ईरान में 127 और लोगों की मौत

ईरान में भी कोरोनावायरस का कहर थम नहीं रहा है. देश में 127 और लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी है. देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,812 हो गई है

पंजाबः CM राहत कोष से जरूरतमंदों के लिए 20 करोड़ रुपए जारी

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं, ताकि जरूरतमंदों को मुफ्त खाना और दवाईयां उपलब्ध कराई जा सकें.

जम्मू-कश्मीरः ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर दो लोगों के खिलाफ केस

जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने क्वारंटीन से बचने के लिए अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई थी

नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिश- हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का हो इस्तेमाल

COVID-19 के लिए बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स ने हाई रिस्क केस में इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई के इस्तेमाल की सिफारिश की है

दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 अप्रैल तक अपने कामकाज को सस्पेंड किया

कोरोनावायरस के खतरे के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स के कामकाज को 4 अप्रैल तक सस्पेंड किया. इस दौरान बेहद जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

कोरोनोवायरस के खतरे के बीच NGT ने सभी मामले 31 मार्च तक स्थगित किए

AIIMS में 24 मार्च से अगले आदेश तक ओपीडी बंद

AIIMS 24 मार्च से स्पेशिऐलिटी सेवाओं सहित ओपीडी, नए और फॉलो-अप मरीजों के रजिस्ट्रेशन अगले आदेश तक बंद रखेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेलंगाना में अब तक कोरोनावायरस के 30 कन्फर्म केस

तेलंगाना सरकार के मुताबिक, राज्य में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 30 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में फ्लाइट्स की लैंडिंग रोकने के लिए ममता का पीएम मोदी को लेटर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर राज्य में सभी फ्लाइट्स की लैंडिंग तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने की अपील की है.

कोरोनोवायरस से निपटने के लिए पंजाब में कर्फ्यू लागू

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में फुल कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट मिलेगी.

रूपाणी ने की COVID-19 प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स से बातचीत

गुजरात: COVID-19 प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स के साथ सीएम विजय रूपाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

(फोटो: ANI)

दिल्ली हाई कोर्ट में आज शाम से 31 मार्च तक वकीलों के सभी चैंबर बंद

कोरोनावायरस के खतरे की वजह से दिल्ली हाई कोर्ट में आज शाम से 31 मार्च तक वकीलों के सभी चैंबर बंद रहेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए COVID-19 को लेकर मीडिया हेड्स के साथ पीएम मोदी की बातचीत

(फोटो: ANI)

लॉकडाउन के बाद भी मुंबई के लोग बड़ी संख्या में घर से बाहर निकल रहे हैं

(फोटो: रौनक कुकड़े/क्विंट हिंदी)

पटना: बड़ी संख्या में लोग कर रहे बसों से यात्रा

एयर इंडिया की तारीफ में पीएम मोदी का ट्वीट

COVID-19 महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया की तारीफ की.

हिमाचल प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया है. यह लॉकडाउन अगले आदेश तक जारी रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट कर रहा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की तैयारी

कोरोनावायरस के चलते पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयारियों में लगा हुआ है.

फिलहाल दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में कोरोना के 30 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं- इनमें से 23 लोग विदेश से लौटे हैं और अन्य 7 इनके परिवार के सदस्य हैं. फिलहाल दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में है. सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन का पालन करें.''

COVID19: SC में बंद होंगे वकीलों के चैंबर

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि COVID19 की वजह से कोर्ट परिसर में वकीलों के चैंबर बंद होंगे. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक कोई भी इन-पर्सन सुनवाई नहीं होगी. कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई करेगा.

देश में अब तक कोरोनावायरस के 415 कन्फर्म केस: ICMR

ICMR के मुताबिक, देश में अब तक कोरोनावायरस के 415 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारत सरकार ने राज्यों से कड़े तरीके से लॉकडाउन लागू करने को कहा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. इस बारे में पीआईबी के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल ने 23 मार्च को एक ट्वीट कर बताया, ''राज्यों से उन इलाकों में लॉकडाउन को कड़े तरीके से लागू करने को कहा गया है, जिनमें इसका ऐलान किया गया है. ''

कोरोनावायरस: कर्नाटक में अब तक 27 पॉजिटिव केस

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया, ''कर्नाटक में अब तक 27 पॉजिटिव कोरोनावायरस केस सामने आए हैं. हर जिले का एक अस्पताल COVID-19 के इलाज के लिए समर्पित है. हमने 1000 वेंटिलेटर्स का ऑर्डर दे रखा है.''

लॉकडाउन के बीच आजादपुर मंडी में कारोबार जारी

COVID-19 की वजह से दिल्ली में लॉकडाउन के बीच आजादपुर मंडी में हमेशा की तरह कारोबार जारी है. एक थोक विक्रेता ने कहा, ''माल तो पूरा आ रहा है, पहले से ज्यादा आ रहा है.''

दिल्ली से यूपी आने वाले वाहनों को रोक रही पुलिस

लॉकडाउन के बीच, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस दिल्ली से आने वाले वाहनों को यूपी में आने से रोक रही है.

(फोटो: ANI)

पीएम मोदी ने की लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.''

मुंबई में फिलींपीस के एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

फिलींपीस के एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की मुंबई में मौत हो गई है. बुजुर्ग को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था, लेकिन वह बाद में ठीक हो गए थे. इससे पहले COVID-19 से उबर चुके इटली के एक बुजुर्ग की जयपुर में मौत की खबर आई थी.

क्या भारत ओलंपिक से बाहर होगा? IOA महासचिव ने दिया ये जवाब

क्या भारत ओलंपिक से बाहर होगा? इस सवाल पर IOA महासचिव ने कहा, ''कनाडा ने ओलंपिक में अपने एथलीट्स को भेजने से इनकार कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी ओलंपिक से जुड़े सवाल उठाए हैं. अब तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है.''

मंदसौर: गैर-जरूरी यात्रा करने वालों के हाथों में पुलिस थमा रही ये पोस्टर

मध्य प्रदेश, मंदसौर: गैर-जरूरी यात्रा करने वालों के हाथों में पुलिस एक पोस्टर थमा रही है, जिस पर लिखा है- 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा.'

(फोटो: ANI)

दिल्ली: महिला पर थूककर उसे 'कोरोना' कहने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी ने कल रात उत्तरी दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक मणिपुरी महिला पर थूककर उसे "कोरोना" कहा था.

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कन्फर्म केस की संख्या बढ़कर 89 हुई

लखनऊ में घंटाघर के पास CAA विरोधी प्रदर्शन अस्थायी रूप से बंद

लखनऊ: घंटाघर के पास CAA विरोधी प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने COVID-19 के मद्देनजर शहर में हुए लॉकडाउन के चलते अपने विरोध प्रदर्शन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

(फोटो: ANI) 

बजट सत्र की अवधि को लेकर नायडू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कोरोनावायरस से पैदा हालात के कारण बजट सत्र की बाकी अवधि को तय करने के लिए आज सदन में कई दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

लॉकडाउन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश

बिहार में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन

बिहार: कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से तस्वीरें.

लॉकडाउन के चलते कानपुर में बढ़े सब्जियों के दाम

कानपुर, उत्तर प्रदेश: कोरोनावायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च तक राज्य के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन के मद्देनजर कानपुर के एक बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

(फोटो: ANI)

दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 के मद्देनजर आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है. कापसहेड़ा से तस्वीरें, जहां पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम के बीच बैरिकेडिंग कर दी है.

यूपी के 16 जिलों में 23-25 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोनावायरस के खतरे के बीच यूपी के इन 16 जिलों में लॉकडाउन- आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर और पीलीभीत

महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में 31 मार्च तक लॉकडाउन

COVID-19 के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के प्रमुख शहरों में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है. मुंबई के मरीन ड्राइव की तस्वीर.

(फोटो: ANI)

रेलवे ने रिफंड की समयसीमा बढ़ाई

भारतीय रेलवे ने कहा, ''ट्रेन रद्द होने की स्थिति में काउंटरों पर रिफंड की समय सीमा मौजूदा 3 दिनों से बढ़ाकर 3 महीने कर दी गई है.''

कहां कितनी मौतें

  • इटली: 5,476
  • चीन: 3,270
  • स्पेन: 1,772
  • ईरान: 1,685
  • फ्रांस: 674

कोरोनावायरस से दुनियाभर में 14600 से ज्यादा मौतें

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 14600 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि इस वायरस से संक्रमण के 337,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Mar 2020,07:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT