advertisement
भारत में कोरोना वायरस के केसों में एक दिन में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली है. 16 मई को COVID-19 के 4987 केस रिपोर्ट किए गए. ये एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसके साथ ही, भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. ये केस चीन से भी ज्यादा हैं, जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था. देश में कोरोना वायरस के कुल 90,927 केस हो गए हैं. इसमें से 53,946 एक्टिव केस हैं. 34,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 2872 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां केसों की संख्या 16 हजार पार कर गई है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, महाराष्ट्र में भी शनिवार को 1606 केस सामने आए और 67 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 30,706 केस हैं और अब तक 1135 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र (30706) और तमिलनाडु (10585) के बाद गुजरात तीसरा राज्य बन गया है, जहां केस दस हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. गुजरात में COVID-19 के 10,988 केस हैं और अब तक 625 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस के मामलों को ट्रैक करने वाली जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 46 लाख पार कर गया है. अब तक 3 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है, जहां COVID-19 के 14 लाख से ज्यादा केस हैं और अब तक 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)