Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई कोरोना लॉकडाउन: धारावी, डी वार्ड में सब्जी-फल मार्केट पर रोक

मुंबई कोरोना लॉकडाउन: धारावी, डी वार्ड में सब्जी-फल मार्केट पर रोक

महाराष्ट्र इकलौता राज्य है जहां कोरोना वायरस के केसों की संख्या 1000 से ज्यादा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
लॉकडाउन के बीच सब्जी खरीदते लोग
i
लॉकडाउन के बीच सब्जी खरीदते लोग
(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में संक्रमण रोकने के लिए बीएमसी ने अब कंटेंनमेंट जोन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई के धारावी और डी-वॉर्ड में सभी फल और सब्जी मार्केट को बंद करने का निर्देश दिया है. इन इलाकों में फल और सब्जी बेचने वाली रेहड़ियों को भी जाने कि इजाजत नहीं होगी. इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र इकलौता राज्य है जहां कोरोना वायरस के केसों की संख्या 1000 से ज्यादा है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 1300 पार कर गया है. 9 अप्रैल को 163 नए केस आने से कंफर्म केस 1324 हो गए हैं. इसमें से 117 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि, बीएमसी ने साफ किया है कि डी-वॉर्ड और धारावी में सामान की होम डिलीवरी चालू रहेगी. डी-वॉर्ड में जब तक लॉकडाउन चालू है, यानी कि 14 अप्रैल तक सब्जी और फल के मार्केट और विक्रेताओं पर रोक लगाई गई है. मुंबई के डी-वॉर्ड में कोरोना वायरस के 53 कंफर्म केस हैं.

वहीं, धारावी में रोक कब तक लगाई गई है, ये अभी साफ नहीं है. धारावी में 4 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. 8 अप्रैल तक यहां कोरोना वायरस के 13 कंफर्म केस थे.

एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना वायरस के केस अगर बढ़ते हैं, तो पूरे मुंबई के लिए खतरा पैदा हो सकता है.

धारावी में करीब 15 लाख लोग रहते हैं. इस इलाके में पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल भी काफी किया जाता है. इसलिए प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए सभी एहतियात बरत रहा है. धारावी में 4 कंटेनमेंट जोन बनाने के अलावा लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है. वहीं, पब्लिक टॉयलेट्स के सैनेटाइजेशन पर भी काम हो रहा है. जहां प्रशासन ये सभी कदम उठा रहा है, वहीं अब इतने बड़े इलाके में लोगों के घरों तक सामान की होम डिलीवरी करना आसान नहीं होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

होटल्स को बनाया जाएगा क्वारंटीन सेंटर

BMC ने शहर के होटलों के 10 हजार से ज्यादा रूम को अधिग्रहित किए हैं. योजना के मुताबिक भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में जहां होम क्वारंटीन करना मुश्किल है, वहां के लोगों को इन होटल्स में रखा जाएगा. वर्ली में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया को भी BMC ने आइसोलेशन सेंटर बनाया है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टेस्टिंग

बीएमसी ने बताया है कि दूसरे राज्यों के मुकाबले, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब तक 27,090 टेस्ट हो चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT