Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस से अबतक 1 लाख लोग हुए बीमार,मक्का में काबा खाली कराया

कोरोनावायरस से अबतक 1 लाख लोग हुए बीमार,मक्का में काबा खाली कराया

दुनियाभर में कोरोनावायरस के 1 लाख केस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोनावायरस को देखते हुए मक्का में काबा को खाली कराया गया
i
कोरोनावायरस को देखते हुए मक्का में काबा को खाली कराया गया
(फोटो: PTI)

advertisement

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख पार कर गई है. Worldometers के डेटा के मुताबिक, दुनिया के करीब 97 देश कोरोनावायरस महामारी का कहर झेल रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा खराब हालात चीन, दक्षिण कोरिया और इटली में हैं. वहीं, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है. इटली में एक ही दिन में कोरोनावायरस से 49 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद ये आंकड़ा 197 पहुंच गया है. कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं, जहां ये संख्या 3 हजार के पार है.

भारत

भारत में फिलहाल कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतसर में कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. इनकी पुष्टि होने के बाद संख्या 33 हो सकती है. इसके अलावा, 3 मामले ऐसे हैं, जो ठीक हो चुके हैं. वहीं, राजस्थान में 282 लोगों में से इटली के एक कपल का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार अहम कदम उठा रही हैं. दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिले में सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, एचआरडी मंत्रालय ने भी स्कूलों को निर्देश देते हुए छात्रों में जागरुकता फैलाने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन

चीन में कोरोनावायरस का सबसे पहला मामला दर्ज किया गया था. भारत के पड़ोसी देश नें इस वायरस से अब तक 3070 लोग जान गंवा चुके हैं. 7 मार्च को चीन में मौत के 28 नए मामलों सामने आए. नोवेल कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए चीन ने गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे मरीजों के लिए स्विस दवा निर्माता रोश की एंटी इन्फ्लेमेशन दवा एक्टेम्रा (Actemra) के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

इस बीच, कोरोनावायरस के संक्रमण के डर से सऊदी अरब में काबा को खाली करा लिया गया था. शनिवार को इसे सुबह पूरी तरह खाली करा लिया गया था लेकिन शाम को फिर इबादत के लोगों को आने की अनुमति दे दी गई.

कोरोनावायरस के डर से शनिवार को काबा को पूरी तरह खाली करा लिया गया था लेकिन शाम को इबादत के लिए लोगों को आने की अनुमति दे दी गई. (फोटो : PTI)

दक्षिण कोरिया

चीन के बाद कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप दक्षिण कोरिया में देखने को मिल रहा है. दक्षिण कोरिया में अब तक कुल 6,767 मामले सामने आए हैं. जहां 135 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, तो वहीं 44 अपनी जान गंवा चुके हैं.

इटली

इटली में इस वायरस से एक ही दिन में 49 लोगों की मौत हो गई. ये जानकारी शनिवार, 7 मार्च को सामने आई. इटली कोरोनावायरस से बुरी तरह से प्रभावित देशों में शामिल है. यूरोप के इस देश में मौत का आंकड़ा 197 पहुंच गया है.

ईरान

कोरोनावायरस के ईरान में अभी भी 3,710 एक्टिव केस हैं. ईरान में सीओवीआईडी-19 का पहला मामला 19 फरवरी को सामने आया. 6 मार्च को सीरिया में ईरान के राजदूत रहे पूर्व अधिकारी होसैन शेखोलेस्लाम की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई. ईरान की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन ने घोषणा कर बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 107 हो गई, जिसमें से 92 मौतें सिर्फ 4 मार्च को हुईं.

UAE

यूएई में शनिवार, 7 मार्च को कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आए. गल्फ न्यूज के मुताबिक, इसी के साथ देश में संक्रमित मामलों का आंकड़ा 45 पहुंच गया है. नए मामलों में थाईलैंड, चीन, मोरक्को और भारत से एक शख्स शामिल है.

अमेरिका

अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोनावायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई. फ्लोरिडा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जान गंवाने वाले दोनों लोग लगभग 70 वर्षीय थे और दोनों ने विदेश यात्रा की थी. इसके साथ ही अमेरिका में मौत का आंकड़ा 17 पहुंच गया है. NBC न्यूज के मुताबिक, अमेरिका में कोरोनावायरस के 330 कंफर्म केस हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Mar 2020,03:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT