Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन से पहले भीड़, बाद में सड़कों पर सन्नाटा, 20 तस्वीरें

लॉकडाउन से पहले भीड़, बाद में सड़कों पर सन्नाटा, 20 तस्वीरें

लॉकडाउन से पहले जहां दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली, तो वहीं लॉकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
लॉकडाउन से पहले जहां दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली, तो वहीं लॉकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा
i
लॉकडाउन से पहले जहां दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली, तो वहीं लॉकडाउन के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा
(फोटो: PTI)

advertisement

देशभर में लॉकडाउन का आज पहला दिन है. कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. देखिए लॉकडाउन से पहले और बाद कैसे रहे देश के हालात:

लॉकडाउन से पहले

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था, जिसके कारण कम ही लोग सड़कों पर दिख रहे थे. लेकिन पीएम के देशभर में ऐलान के बाद दुकानों पर जरूरी समान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी में सब्जी खरीदते लोग (फोटो: PTI, 24 मार्च)
पीएम मोदी के ऐलान के बाद पटना में समान खरीदने जुटी लोगों की भीड़(फोटो: PTI, 24 मार्च)
कोझिकोड में बेघर लोगों को सुरक्षित जगह ले जाती पुलिस(फोटो: PTI, 24 मार्च)
चेन्नई के मोफुसिल बस टर्मिनस (CMBT) पर राज्य सरकार के लॉकडाउन के ऐलान के बाद काफी भीड़ देखी गई(फोटो: PTI, 24 मार्च)
नई दिल्ली में ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण पैदल ही जाते लोग  (फोटो: PTI, 24 मार्च)
हैदराबाद में लोगों को आगे जाने से रोकते पुलिसवाले(फोटो: PTI, 24 मार्च)
लॉकडाउन के ऐलान के बाद महाराष्ट्र के कराड में सब्दी मार्केट में देखी गई भारी भीड़(फोटो: PTI, 24 मार्च)
झारखंड के रांची में लोगों को बाहर निकलने से रोकते पुलिसवाले(फोटो: PTI, 24 मार्च)
सरकार के ज्यादा लोगों के साथ नहीं रहने की अपील के बावजूद त्रिपुरा के अगरतला में मार्केट में भीड़ देखी गई (फोटो: PTI, 24 मार्च)
मुंबई के ठाणें में पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन(फोटो: PTI, 24 मार्च)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लॉकडाउन के बाद

लॉकडाउन की पहली सुबह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. कई जगह राशन की दुकानों पर लोग समान लेने पहुंचे, लेकिन अधिकतर जगह दुकानें बंद ही रहीं. लॉकडाउन में सभी गैर-जरूरी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. हलांकि, राशन और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी.

गाड़ियों से खचाखच भरी रहने वाली नई दिल्ली की सड़कें भी लॉकडाउन के बाद पड़ीं खाली(फोटो: PTI, 25 मार्च)
पीएम मोदी ने भी सोशल-डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों के साथ मीटिंग की(फोटो: PTI, 25 मार्च)
गुवाहटी रेलवे स्टेशन के टिकट सेंटर को किया गया बंद (फोटो: PTI, 25 मार्च)
लॉकडाउन के बाद खाली बड़ा कोलकाता का बिजनेस हब बड़ाबाजार(फोटो: PTI, 25 मार्च)
देशभर में लॉकडाउन के ऐलान के बाद खाली दिखा पटना का जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट(फोटो: PTI, 25 मार्च)
चंडीगढ़ में भी दिखा लॉकडाउन का असर, खाली पड़ी सड़कें(फोटो: PTI, 25 मार्च)
लॉकडाउन के बाद गुवाहटी में बंद पड़ीं दुकानें(फोटो: AP, 25 मार्च)
श्रीनगर के लाल चौक पर भी सभी दुकानें बंद (फोटो: PTI, 25 मार्च)
लॉकडाउन के दौरान जरूरी समान मिलता रहेगा, महाराष्ट्र के कराड में लोगों ने सोशल-डिस्टेंसिंग मेनटेन करते हुए समान लिया(फोटो: PTI, 25 मार्च)
मुंबई में गुड़ी पड़वा के मौके पर लोगों को जागरुक करती एक बच्ची(फोटो: AP, 25 मार्च)

COVID-19 से 19,000 से ज्यादा लोगों की मौत

देश में कोरोनोवायरस के कुल कंफर्म मामलों की संख्या 550 से पार हो गई है. इसमें से 512 केस एक्टिव हैं, 40 ठीक हो गए, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस के अब तक 4 लाख से ज्यादा केस हैं. इसमें से 1 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. दुनियाभर में COVID-19 से अब तक 19,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन है, जहां COVID-19 के 80,000 से ज्यादा केस हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. इटली में कोरोनावायरस के करीब 69,000 केस हैं और 6,800 से ज्यादा लोगों की मौत इस देश में हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT