Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 कोरोनावायरस: भारत में कई संदिग्ध मामले, चीन में अब तक 106 की मौत

कोरोनावायरस: भारत में कई संदिग्ध मामले, चीन में अब तक 106 की मौत

देश के अलग-अलग हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोनावायरस के कई संदिग्ध मरीजों की खबर सामने आई है.
i
देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोनावायरस के कई संदिग्ध मरीजों की खबर सामने आई है.
(फोटो: iStock)

advertisement

चीन में कोरोनावायरस से 106 लोगों की मौत के बाद भारत में भी लोगों की जांच की जा रही है. देश के अलग-अलग हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. वहीं, देश में कोरोनावायरस के कई संदिग्ध मरीजों की खबर सामने आई है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में प्रत्येक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में अलग वॉर्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

  • कोरोनोवायरस की रोकथाम के कदम के तहत, कर्नाटक में दो लोगों को अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. दोनों 10 दिन पहले ही चीन से लौटे हैं.
  • मुंबई में 36 साल के एक शख्स को कोरोनावायरस के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • हैदराबाद में कोरानावायरस के चार संदिग्ध मामले सामने आए हैं. चीन से हाल ही में लौटै चारों लोगों को अस्पताल में अलग वॉर्ड में रखा गया है.
  • चीन से लौटी बिहार की एक लड़की में कोरोनावायरस के कुछ लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल लड़की को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी जांच चल रही है.
  • अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग के लिए थर्मल सेंसर्स लगाए गए.
  • भारत सरकार चीन के वुहान से 250 से ज्यादा भारतीयों को वापस लाने की तैयारी में है.
  • ये निर्णय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया, जिसमें चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई.
  • तिरुवनंतपुरम में चीन से हाल के दिनों में वापस लौटने वाले करीब 436 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
  • चीन से मुंबई अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18 जनवरी से पहुंचे 3,756 यात्रियों का कोरोना वायरस की आशंका को लेकर मेडिकल जांच की गयी है.
  • कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में प्रत्येक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में अलग वॉर्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
  • केंद्र ने नेपाल से सटे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन में मृतकों की तादाद बढ़कर हुई 106

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी है. सोमवार को राजधानी बीजिंग में भी एक व्यक्ति की मौत इस वायरस की वजह से हो गयी. कोरोना वायरस के कारण बीजिंग में मौत होने का यह पहला मामला है. चीन में 4,500 से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हैं. चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग सोमवार को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर पहुंचे. कोई शीर्ष नेता पहली बार कोरोना वायरस का केंद्र बताए जा रहे इस शहर में पहुंचा है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इलाज करा रहे लोगों में से 461 मरीजों की स्थिति ‘नाजुक’ है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आयोग के हवाले से कहा कि इलाज के बाद 51 लोगों की हालत में सुधार हुआ है. इसके अलावा कुल 5,794 लोग संदिग्ध मरीज हैं.

आयोग ने बताया कि ऐसे कुल 32,799 लोगों का पता लगाया गया है जो कोरोनोवायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में थे. इनमें से 30,453 को मेडिकल निगरानी में रखा गया है, जबकि 583 लोगों को रविवार को छुट्टी दे दी गई.
तिब्बत को छोड़कर चीन के लगभग सभी प्रांतों से कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. स्थिति को देखते हुए चीन में नए साल की छुट्टियां तीन और दिन बढ़ा दी गई हैं ताकि लोग घरों से बाहर निकलने से बच सकें.

दुनिया के कई देशों में फैला कोरोनावायरस

चीन के अलावा थाईलैंड में सात, जापान में तीन, दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन और ऑस्ट्रेलिया में चार लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें- भारत आया कोरोनावायरस? चीन से लौटे भारतीय के संक्रमित होने की आशंका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jan 2020,01:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT