ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में कोरोनावायरस की आशंका, चीन से आई लड़की अस्पताल में भर्ती

छपरा की रहनेवाली एकता कुछ दिन पहले ही चीन से लौटी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन से लौटी बिहार की एक लड़की में कोरोनावायरस के कुछ लक्षण पाए गए हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है और उस लड़की ने भी कोरोनावायरस से इनकार किया है. फिलहाल एकता नाम की उस लड़की को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी जांच चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
छपरा की रहनेवाली एकता कुछ दिन पहले ही चीन से लौटी है, पहले छपरा के डॉक्टरों ने ही उसका इलाज किया, लेकिन कुछ लक्षण कोरोनावायरस से मिलते जुलते पाए गए, तो उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

पटना मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट विमल करक ने कहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद उस लड़की का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. हालांकि एकता ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा है कि मैं ठीक हूं, मुझे कुछ भी नहीं हुआ है. मुझे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी क्लीयरेंस दिया था.

‘मुझे कुछ नहीं हुआ है, न कोई कफ है न कोई खांसी है. मुझे कलकत्ता एयरपोर्ट से रिलीज कर दिया गया था, तीन दिन से घर पर हूं. 98 बुखार आने पर जबरदस्ती अस्पताल में पकड़ कर ले आए हैं.
एकता

इस बीच राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चीन से एमबीबीस की पढ़ाई कर लौटे एक डॉक्टर के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका पर उन्हें फौरन अलग वार्ड (आइसोलेशन) में रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उनके पूरे परिवार की स्क्रीनिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.

संदिग्ध मरीज के नमूने की होगी जांच

डॉ. रघु शर्मा ने संदिग्ध मरीज के नमूने फौरन पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी लैब भिजवाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के 4 जिलों में 18 व्यक्ति चीन की यात्रा कर लौटे हैं. संबंधित चारों जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को इन सभी को 28 दिनों तक लगातार निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत आया कोरोनावायरस? चीन से लौटे भारतीय के संक्रमित होने की आशंका

रविवार तक 29,707 यात्रियों की हुई जांच

देश के सात हवाईअड्डों पर कोरोवायरस संक्रमण के मद्देनजर रविवार तक 137 उड़ानों से आए 29,000 से ज्यादा यात्रियों की जांच की गई है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×