advertisement
15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद भारत और चीन के रिश्ते में जो खटास आई थी वो अब थोड़ी कम होती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक भारत और चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की हुई बैठक सकारात्मक रही और दोनों देश सीमा पर तनाव को कम करने के लिए सहमत हुए. ऐसा कहा जा रहा है कि ईस्टर्न लद्दाख में दोनों देश की सेनाएं पीछे हट सकती हैं.
इस बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज से लद्दाख के दौरे पर हैं. वह 14 कॉर्प्स अधिकारियों के साथ ऑन-ग्राउंड स्थिति और चीनी सेना के साथ बातचीच की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
बता दें कि भारत और चीन के जवानों के बीच 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन गतिरोध के बीच रूस पर क्यों हैं निगाहें?
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ झड़प के बाद भारतीय सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर एंगेजमेंट के नियम बदल दिए हैं. बदले हुए नियमों के मुताबिक, अब फील्ड कमांडर 'असाधारण' परिस्थितियों में सेना को हथियार इस्तेमाल करने का आदेश दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गलवान घाटी में घायल भारतीय सैनिकों का है ये वीडियो? जानिए सच
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)