ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान घाटी में घायल भारतीय सैनिकों का है ये वीडियो? जानिए सच

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कई घायल लोगों का वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प का है.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो असल में 2019 से है, जब मेघालय में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों से भरी बस खाई में गिर गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

ट्विटक पर शेख फैजल नाम के एक यूजर ने करीब 1:40 मिनट लंबे इस वीडियो को शेयर किया है, जिसपर ये खबर पब्लिश किए जाने तक 1,300 रीट्वीट आ चुके थे.

वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है: "Viral video from Ladakh Galwan valley Indian Army Thrashed by Chinese Army" यानी "लद्दाख गैलवान घाटी से वायरल वीडियो भारतीय सेना पर चीनी सेना का हमला"

वीडियो में, एक शख्स को घायल लोगों को आश्वासन देते हुए सुना जा सकता है कि एक एंबुलेंस आ रही है.

फेसबुक और यूट्यूब पर भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो को देखा गया.

हमें जांच में क्या मिला?

हमने Yandex पर वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स-सर्च किया, जिसके बाद हमें नवंबर 2019 को अपलोड हुआ एक यूट्यूब वीडियो मिला.

इस वीडियो को 'नेशन भारतवर्ष' ने अपलोड किया था. ये वायरल वीडियो का ही लंबा वर्जन है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है: "BSF जवानों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी बड़ा हादसा"

BSF के सूत्रों ने क्विंट को बताया कि वायरल वीडियो पुराना है और 2019 में मेघालय में हुए हादसे का ही है.

इसके अलावा, हमने गूगल पर "बस हादसा मेघालय बीएसएफ जवान" सर्च किया और Northeast Now का एक आर्टिकल मिला, जो अक्टूबर 2019 को पब्लिश हुआ था.

आर्टिकल के मुताबिक, ईस्ट Jaintia पहाड़ी पर हुए इस हादसे में एक शख्स की मौत और 20 जवान घायल हो गए थे. आर्टिकल में लिखा है, "मृतक की पहचान जे गोगोई के तौर पर हुई है, बस में सिविलियन हेल्पर."

ईस्ट Jaintia पहाड़ी के एसपी Lakador Syiem ने Northeast Now को बताया था, "उनमें से ज्यादातर को गंभीर चोटें आई हैं; हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई है. सभी घायलों को Khliehriat CHC शिफ्ट किया गया है."

इस घटना को Pratidin Time और The Northeast Today जैसे मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट किया था.

क्विंट से बात करते हुए, एक स्थानीय रिपोर्टर ने कंफर्म किया कि ये वीडियो 2019 का मेघालय में ईस्ट Jaintia पहाड़ी की घटना का है.

इससे साफ होता है कि एक पुराने वीडियो को हाल की भारत-चीन के बीच हुई झड़प से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×