ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना मरीज के संपर्क में आए RML के डॉक्टर-नर्स, क्वॉरंटीन में गए

अस्पताल का यह स्टाफ एक कोरोना पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आ गया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ने अपने स्टाफ के 10 लोगों को क्वॉरेंटीन में भेजा है. 10 लोगों के स्टाफ में छह डॉक्टर और चार नर्स शामिल हैं, जिन्हें क्वॉरटीन में भेजा गया है.

अस्पताल का यह स्टाफ एक कोरोना पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आ गया था, जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने तुरंत इन लोगों को आइसोलेशन में भेजने का फैसला लिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 23 नए संक्रमित

दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. 29 मार्च को बढ़कर 72 तक पहुंच गए हैं. रविवार को दिल्ली में 23 नए मामले सामने आए. दिल्ली में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं. वहीं देश में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 1000 के पार पहुंच चुकी है.

0

देश में हजार पार कोरोना पीड़ित

COVID-19 की वजह से देश में 27 लोगों की जान जा चुकी है. 95 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ी संख्या में पलायन

कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच प्रवासी कृषि मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का उनके कार्यस्थल से घरों की ओर पलायन देखने को मिल रहा है.

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पलायन के दौरान बड़ी संख्या में साथ दिख रहे लोगों की तस्वीरें लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सवाल उठा रही हैं.

केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि दूसरे शहरों में लोगों की आवाजाही न हो. छात्रों और मजदूरों को घर खाली करने के लिए कहने वालों पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें - COVID-19: पंजाब में 62 साल के बुजुर्ग की मौत, राज्य में दूसरी मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×