Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन जारी रखें या नहीं? 1918 के अमेरिका और 2020 के चीन से सबक

लॉकडाउन जारी रखें या नहीं? 1918 के अमेरिका और 2020 के चीन से सबक

लंबे लॉकडाउन से महामारी को रोकने में फायदा, लेकिन इकनॉमी के बुरे हाल

मयंक मिश्रा
भारत
Updated:
लंबे लॉकडाउन से महामारी को रोकने में फायदा, लेकिन इकनॉमी के बुरे हाल
i
लंबे लॉकडाउन से महामारी को रोकने में फायदा, लेकिन इकनॉमी के बुरे हाल
(फोटोः PTI)

advertisement

शायद ये ऑरिजनल स्क्रिप्ट है जिसके आधार पर पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से लड़ने के तौर तरीके की रूपरेखा तय की गई. मेरा मतलब इंपीरियल कॉलेज लंदन के उस पेपर से है जिसमें कोरोना से होने वाले भयावह नुकसान का अनुमान लगाया गया था और इससे निपटने के तरीके सुझाए गए थे.

16 मार्च को छपे इस पेपर में अनुमान लगाया गया कि वायरस बगैर रोक-टोक फैलता रहा तो अमेरिका में 20 लाख से ज्यादा मौंते हो सकती है और ब्रिटेन में यह आंकड़ा 5 लाख को पार कर सकता है. लेकिन अगर लॉकाडाउन जैसे कड़े फैसले लिए जाते हैं तो वायरस का ट्रांसमिशन कम होगा और दोनों देशों में मौत के आंकड़े में 50 परसेंट तक की कमी आ सकती है. 50 परसेंट कमी के बावजूद वो आंकड़ा काफी बड़ा ही रहने वाला है.

1918 में भी अमेरिका के कुछ शहरों में लॉकडाउन

इस पेपर में कहा गया है कि कोरोना संकट 1918 के बाद की सबसे बड़ी महामारी है.  1918 में महामारी रोकने के लिए अमेरिका के कुछ शहरों में लॉकडाउन जैसे कुछ फैसले- जिनमें क्लब, चर्च, पब, स्कूल-कॉलेज को बंद करना शामिल था- लिए गए थे. जब तक पाबंदी रही, वायरस कंट्रोल में रहा. पाबंदी हटते ही फिर से वही हालात. इसीलिए पेपर में कहा गया है कि लॉकडाउन वायरस संकमण को रोकने में कामयाब हो, इसके लिए जरूरी है कि ये तब तक रहे जब तक की वायरस की वैक्सिन या दवा नहीं खोज ली जाती है.

इसका मतलब है कि किसी भी रूप में लॉकलाउन 12 से 18 महीने तक रहना चाहिए. वैसे इस पेपर में भी चेतावनी दी गई है कि कड़े लॉकडाउन का सामाजिक और आर्थिक असर काफी भयावह हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना पर पहले के अनुमान सही नहीं

इस पेपर को प्रकाशित हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया. तब से जिस तरह के हालात बने हैं उससे लगता है कि या तो वायरस उतना खतरनाक नहीं है, जैसा सबको डर था. या फिर उतने डरावने अनुमान की कोई जरूरत ही नहीं थी. जहां एक ही देश यानी अमेरिका में 20 लाख से ज्यादा मौत की आशंका थी वहां लगता है कि पूरी दुनिया में यह आंकड़ा पांच लाख से भी काफी कम ही रह सकता है. उम्मीद है काफी कम. वायरस अपने आप में इतना खतरनाक नहीं है इस बात का संकेत इससे भी मिलता है कि यूरोप में इसकी वजह से हर 10 में से 8 मौत ऐसे लोगों की हुई है जिनको पहले से कोई बीमारी थी. और मरने वालों में 50 परसेंट से ज्यादा लोग 80 साल के ऊपर के थे.

मतलब जो पहले से काफी बीमार थे, वायरस ने उनकी बीमारी को और बढ़ा दिया. स्वस्थ इंफेक्टेड तो हुए लेकिन उनको नुकसान नहीं हुआ.

क्या 12 महीने का लॉकडाउन ममुकिन है?

अमेरिका में भी कमोबेश यही हाल रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में कोरोना से पीड़ित अस्पताल में भर्ती होने वालों में सभी वही थे जिनकी पहले से एक कोई क्रोनिक बीमारी रही हो. और 88 परसेंट मामलों में तो दो-दो क्रोनिक बीमारी. यह भी इस बात का ही साफ संकेत देता है कि कोरोना उतना खतरनाक नहीं है जितना इसे पहले माना गया था. एक तर्क ये दिया जा सकता है कि चूंकि पूरी दुनिया में समय से लॉकडाउन लागू हो गया, इसीलिए वायरस कंट्रोल में होता दिख रहा है. हो सकता है कि ये बात सही हो. लेकिन लॉकडाउन तभी कारगर हो सकता है अगर ये लगातार लागू रहे. तो क्या दुनिया का कोई भी देश 12 से 18 महीने के लॉकडाउन के लिए तैयार है?

वुहान में 76 दिन बाद लॉकडाउन खुला, सब नॉर्मल फिर भी नहीं

अब वहां के हालात पर भी एक नजर डालतें हैं जहां 76 दिन के लॉकडाउन के बाद थोड़ी छूट दी गई है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूबई, जिसकी राजधानी वुहान है, में लॉकडाउन में तो छूट दी गई है लेकिन सारी गतिविधियां अब भी पूरी तरह से ठप है क्योंकि लोगों को डर है कि कोरोना वायरस अब भी आसपास ही घूम रहा है और कभी भी वापस आ सकता है. लॉकडाउन की वजह से चीन के इस प्रांत की अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही में 40 परसेंट की कमी आई. अब रिकवरी तो दूर लोग नॉर्मल होने को तैयार नहीं है. शायद पूरे समुदाय को वायरस के डर ने गहरा सदमा पहुंचा दिया है.

ह्यूबई से अब भी कुछ मामले आ रहे हैं. और खबर है कि 1 करोड़ आबादी वाले हार्बिन शहर में कई मामले सामने आए हैं और शहर में लॉकडाउन लागू किया गया है.

चीन की घटनाओं को देखकर तो यही लगता है कि लॉकडाउन के क्या फायदे हैं ये तो पता नहीं, लेकिन इसके कई नुकसान हैं जो साफ दिखने लगे हैं.

इकनॉमी को बड़ा नुकसान

जो हेल्थ की बात करते हैं वो लॉकडाउन के समर्थन में हैं. और उनके तर्क हम जान ही चुके हैं- संक्रमण को रोकना जरूरी है. इसके लिए कड़ा लॉकडाउन ही एक मात्र रास्ता है. नहीं तो अनर्थ हो जाएगा. उनकी बात का मूल यही है कि संक्रमण रोको वरना... वरना क्या का कोई जवाब नहीं है. और चीन का उदाहरण अगर देखें तो लॉकडाउन संक्रमण को रोक पाता है. यह भी पूरी तरह से तय नहीं है. लेकिन जो तय है वो हमारे आंखों के सामने में दिख रहा है. वो यह है कि लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को बड़ी चोट पहुंचाई है. कुछ आंकड़ों पर नजर डालिए. ये आंकड़े इकनॉमिक टाइम्स और बिजनेस स्टैंडर्ड से लिए गए हैं-

  1. आशंका है कि हम जैसी मंदी में जाने वाले हैं, वो 40 साल में पहली बार होगा. इसका मतलब है कि हमारी हालात पिछले साल के मुकाबले खराब रहेगी. हमें पता है कि पिछले साल भी नौकरियां नहीं मिल रही थी. छंटनियां हो रही थी. इस साल और छंटनियां होंगी, सैलरी में कटौती होगी. इसका कितना बुरा असर होगा, इसका जवाब उससे पूछिए जिसकी नौकरी गई है.
  2. CMIE के मुताबिक बेरोजगारी की दर जो मार्च के दूसरे हफ्ते में 7 परसेंट के आसपास हुआ करती थी वो अप्रैल के दूसरे हफ्ते में बढ़कर 26 परसेंट को पार कर गई. तीन-चार हफ्तों में इतनी बड़ी छलांग. अमेरिका का हाल हम देख ही चुके हैं. वहां चार हफ्ते में ही इतनी नौकरियां गई जो 11 साल में जोड़े गए थे.
  3. CMIE के मुताबिक, देश करीब 40 करोड़ लोग हैं जो कोई ना कोई रोजगार करते हैं. इनमें 13 करोड़ दिहाड़ी मजदूर और छोटे ट्रेडर हैं. 11 करोड़ खेतों में काम करने वाले हैं. और करीब 6 करोड़ अपना रोजगार करने वाले हैं. आप कल्पना कीजिए की इन सारे तबकों पर लंबे लॉकडाउन का क्या असर होगा? हर दिन का लॉकडाउन उनके कमाने की क्षमता पर चोट मार रहा है.
  4. और हमारे लिए एक बड़ा खतरा यह भी-कई परिवार जो गरीबी रेखा से मुश्किल से ऊपर उठ पाए थे, वो फिर से उसके नीचे चले जाएंगे. दोनों पक्षों के तर्क को हम जान चुके हैं. अब फैसला सरकारों को करना है कि उन गड़बड़ियों को ठीक करना है जो साफ दिख रहा है. या उन आशंकाओं के आधार पर फैसले लेने हैं जिसके बारे में दुनिया को फिलहाल काफी कम जानकारी है. दुनिया के सारे नेताओं का इसी में टेस्ट होना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Apr 2020,03:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT