Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मजूदरों के मुद्दे पर नाकाम रही महाराष्ट्र सरकार: पृथ्वीराज चव्हाण

मजूदरों के मुद्दे पर नाकाम रही महाराष्ट्र सरकार: पृथ्वीराज चव्हाण

चव्हाण ने कहा, सरकार समय-समय पर अपनी गाइडलाइन बदल रही है. इससे मजदूरों को दिक्कत हो रही.

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री
i
पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री
(फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों के पलायन के मुद्दे पर सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस ने ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि, केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार प्रवासी मजदूरों के पलायन के मामले को ठीक से संभालने में नाकाम रही है. उन्होंने ये बात पुणे पत्रकार संघ से चर्चा के दौरान कही.

'नेतृत्व सही तरीके से काम नहीं कर रहा है'

पृथ्वीराज चौहान ने सरकार पर सही से नेतृत्व नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'कोरोना वायरस महामारी के उन्मूलन के लिए जहां नौकरशाह काम में जुटे दिख रहे हैं. वहीं, 'राजनीतिक नेतृत्व नदारद' दिख रहा है. लॉकडाउन की वजह से काम बंद है इसलिए मजदूर अपने गांव की ओर पलायन कर रहे हैं.'

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि बयान को महाविकास अघाड़ी की सरकार पर आलोचना के तौर पर नहीं देखना चाहिए.

'सरकार की गाइडलाइन से मजदूरों को हो रही दिक्कत'

चौहान ने कहा, महाराष्ट्र में लाखों की संख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं. सबसे बड़ी पेरशानी ये है कि, सरकार समय-समय पर अपनी गाइडलाइन बदल रही है. इससे मजदूरों के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है. पहले मजदूरों को मेडिकल सर्टिफिकेट लाने को कहा गया, बाद में कहा गया कि इसकी जरूरत नहीं जाते वक्त ही जांच की जाएगी. उन्होंने कहा,

ऑनलाइन और ऑफ लाइन फॉर्म भरने के बाद भी कई दिनों तक मजदूरों से कोई संपर्क नहीं किया जा रहा है. इस वजह से हताश मजदूर पैदल ही अपने गांव की ओर निकलने पर मजबूर हैं.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री की सफाई

महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा है कि, सरकार मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में हर संभव मदद करने को तैयार है. लेकिन कई राज्य सरकारों से हरी झंडी मिलने में वक्त लग रहा है. इस वजह से मजदूरों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख के करीब मजदूरों को बस के जरिए बॉडर्र तक सरकारी बस से पहुंचाया गया है, जबकि महाराष्ट्र से 15 से ज्यादा ट्रेन को चलाया गया है.

31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

वहीं, महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है और कहा गया है कि पिछले लॉकडाउन 3 के नियम ही आगे जारी रहेंगे. हालांकि, एनसीपी प्रमुक शरद पवार ने पहले ही टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था कि, लॉकडाउन के चौथे चरण में ऑरेंज और ग्रीन जोन में रियायत देने की जरूरत है. लेकिन लगता है कि सीएम उद्धव ठाकरने के एनसीपी की मांग को तरजीह नहीं दी है.

बता दें, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 30,706 मामले आ चुके हैं. इसमें से अकेले मुंबई से 18 हजार मामले हैं. प्रदेश में अब तक 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT