ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुरी तरह कोरोना से पीड़ित महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई 2020 तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई 2020 तक पूरे राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है,वहां कुल मामलों की संख्या 30706 हो गई है, जिनमें से 22479 सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से अब तक 1135 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई राज्यों में जारी रहेगा लॉकडाउन

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक कई राज्यों ने मई के अंत तक लॉकडाउन जारी रखने की सलाह दी है. गृह मंत्रालय, जो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम (एनडीएमए) के तहत लॉकडाउन उपायों की घोषणा करता है, अपना फैसला लेने के लिए राज्यों के सुझावों पर विचार कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर ज्यादातर राज्यों ने शुक्रवार तक लॉकडाउन बढ़ाने पर अपने विचार बताए थे, ताकि गृह मंत्रालय इन्हें अपना सके.

हालांकि कुछ राज्यों ने जहां लॉकडाउन के विस्तार का समर्थन किया है, वहीं ज्यादातर ने प्रतिबंधों में ढील देने के साथ-साथ रेड, ग्रीन, ऑरेंज जोन के रूप में क्षेत्रों को घोषित करने के अधिकारों में ज्यादा स्वायत्तता के लिए कहा है, जो अब तक केंद्र द्वारा निर्धारित किया गया है.

गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के हिसाब से एक दिशानिर्देश के साथ काम करने के लिए तैयारी कर रहा है. मोदी ने हाल ही में घोषणा की थी कि राष्ट्रव्यापी बंद को 18 मई के बाद विस्तार दिया जाएगा, जो कि एक नए अवतार में होगा, जिसमें पूरी तरह से नए नियम निर्धारित किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी. इस वायरस की चपेट में आकर अभी तक देशभर में 2,752 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लगभग 86,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×