advertisement
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों के कोरोना से प्रभावित हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला लिया है. ये 15 वो जिले हैं जहां 6 या 6 से ज्यादा कोरोनावायरस के केस पाए गए हैं. इन जिलों के 104 हॉटस्पॉट में 100 पर्सेंट लॉकडाउन होगा. इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा.
15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट में सिर्फ होम डिलीवरी और मेडिकल टीमों को ही आवाजाही की अनुमति मिलेगी. उन एरिया में किसी भी तरह की आवाजाही उसी तरह रोकी जाएगी जिस तरह कर्फ्यू में रोकी जाती है. वहां लोगों को चिन्हित किया जाएगा कि कौन कितने फासले पर है. एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाने पर भी रोक लगा दी जाएगी.
इसके अलावा इन इलाकों में किस तरह की आवश्यक सेवाएं दी जाएगी ये तय किया जाएगा. फायर सर्विस की गाड़ियों से उस एरिया को सैनिटाइज किया जाएगा. वहां एंट्री रोकने की जरूरत पड़ी तो बैरियर्स लगाए जाएंगे. 112 सर्विस या जो पुलिस पेट्रोल है उसे लगाकर इसे हर दिशा में लागू किया जाए.
यूपी के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने कहा, "15 जिलों में कोरोना का लोड काफी हाई है इसलिए प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के निर्देश दिए गए हैं. वहां 100% होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी, वहां केवल स्वास्थ्य विभाग और होम डिलीवरी करने के अलावा कोई और नहीं जाएगा."
यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया, 15 जिलों में 104 एरिया को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. इसमें आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)