Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यों में कोविड वैक्सीन की कमी, लेकिन कई बार नकार चुकी सरकार

राज्यों में कोविड वैक्सीन की कमी, लेकिन कई बार नकार चुकी सरकार

भारत में 1 मई से 18 से 44 साल के उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अमित शाह और डॉ. हर्षवर्धन वैक्सीन की कमी की खबरों को नकार चुके हैं
i
अमित शाह और डॉ. हर्षवर्धन वैक्सीन की कमी की खबरों को नकार चुके हैं
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 1 मई से 18 से 44 साल के उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. हालांकि, कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत करते हुए कहा है कि इस कारण वो 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू नहीं कर पाएंगे. इससे पहले, अप्रैल में जब तीसरे फेज (45 साल से ऊपर) का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, तब भी बड़ी संख्या में वैक्सीन की कमी देखी गई थी. कई अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन नहीं होने के नोटिस भी चिपका दिए गए थे.

इतने शहरों-राज्यों से आती खबरें बार-बार कह रही हैं कि देश में वैक्सीन की कमी है, लेकिन सरकार में बैठे नेता हैं कि मानते ही नहीं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तक, कई बार वैक्सीन की कमी के दावे को नकार चुके हैं.

गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 9 अप्रैल को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कैंपेनिंग के दौरान कहा कि वैक्सीन की कमी की खबर सही नहीं है. उन्होंने मीडिया से कहा, “वैक्सीन की कमी की खबर सही नहीं है. सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन डोज दी जा रही है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

राज्यों में वैक्सीन की कमी की खबर के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 29 अप्रैल को फिर एक बार दोहराया कि देश में वैक्सीन की कमी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों को एक करोड़ डोज दी हुई है और कई लाख डोज अगले कुछ दिनों में दी जाएगी.

“हम राज्यों को वैक्सीनेशन में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर वैक्सीन देते हैं. हमने राज्यों को 16 करोड़ से ज्यादा डोज दी है, जिसमें से 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी है. इसका मतलब है कि एक करोड़ डोज राज्यों के पास अभी भी है.”
डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, तब से एक भी ऐसा दिन नहीं गया है जब राज्यों को उनकी क्षमता के आधार पर वैक्सीन न दी गई हो.

वैक्सीन की कमी को लेकर राज्यों की शिकायतें

1 मई से शुरू होने वाले अगले फेज से पहले, 30 अप्रैल को कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए. महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर ने भी कोविड टीकाकरण अभियान पर रोक लगा दी है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, “18 से 45 उम्र के जिन लोगों ने Co-Win एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें वैक्सीन का स्टॉक आने के बाद सूचना दी जाएगी.”

उत्तर प्रदेश में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केवल 7 जिलों में 18+ लोगों का वैक्सीन शुरू हुआ है.

जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु सरकार ने भी 1 मई से वैक्सीनेशन में असमर्थता जताई. तमिलनाडु के हेल्थ सेक्रेटरी जे राधाकृष्णनन ने कहा कि, “तमिलनाडु अभी इस स्थिति में नहीं है कि वह 1 मई से 18 से 45 वर्ष की आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर सके. क्योंकि राज्य के पास इसके लिए वैक्सीन की उपलब्धता नहीं है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2021,06:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT