Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोविड: तीसरे 'प्रीकॉशन डोज' के लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

कोविड: तीसरे 'प्रीकॉशन डोज' के लिए नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

90% से अधिक योग्य आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी: पीएम मोदी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>COVID 19 Vaccine</p></div>
i

COVID 19 Vaccine

(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

कोविड-19 (Corona) से लड़ने के लिए अब तीसरे डोज की तैयारी हो गई है. कोरोना के एहतियाती टीके के लिए आवेदन शुरू हो रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक जो लोग कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर डोज या 'एहतियाती खुराक' लगवाना चाहते हैं, उन्हें कोविन पोर्टल पर नए सिरे से या नया रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. वो डायरेक्ट ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं या किसी भी टीकाकरण केंद्र में जा सकते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश के नाम संबोधन में हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और सीनियटर सिटीजंस को वैक्सीन प्री-कॉशन डोज यानी अतिरिक्त खुराक लगाए जाने को लेकर ऐलान किया था. प्रीकॉशन डोज की शुरुआत 10 जनवरी, 2022 से होगी.

साथ ही पीएम ने ऐलान किया था कि 15 साल से ऊपर के बच्चों अब कोरोना वैक्सीन लगेगी. 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम 3 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिलहाल कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को 1,17,100 नए मामले और 7.74% की सकारात्मकता दर दर्ज की गई, जिससे देश में एक्टिव केस 3,71,363 हो गए हैं.

90% से अधिक योग्य आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी: पीएम मोदी

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत का टीकाकरण कवरेज शुक्रवार को 150 करोड़ खुराक को पार कर गया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज आज 150 करोड़ (1,50,52,21,314) को पार कर गया है. आज शाम 7 बजे तक 81 लाख (81,50,982) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.”

वहीं पीएम मोदी ने शुक्रवार 07 जनवरी को कहा कि "पूरी योग्य आबादी में से भारत की 90% से अधिक आबादी को कम से कम पहली खुराक मिली है. केवल 5 दिनों में 15-18 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ से अधिक बच्चों को पहली खुराक दी गई है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jan 2022,09:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT