हरियाणा और राजस्थान में ना आना लाडो!

हाल के दिनों में हुई दिल दहलाने वाली वारदातों ने लोगों को किया शर्मसार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
महिलाओं  के साथ बढ़ रही है  दरिंदगी
i
महिलाओं के साथ बढ़ रही है दरिंदगी
(फोटो: हर्ष साहनी/The Quint)

advertisement

पिछले दिनों हरियाणा में महिलाओं के साथ रेप और मर्डर को लेकर जिस तरह से कई वारदात हुईं, उसने हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. हरियाणा में लिंगानुपात वैसे ही पहले से कम है. ऊपर से महिलाओं के साथ ऐसी दरिंदगी. कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने के साथ-साथ लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर रहा है.

सिर्फ हरियाणा ही नहीं राजस्थान में भी हालात कुछ बेहतर नहीं है. रेप, घरेलू हिंसा, दहेज के कारण मौत और जबरदस्ती शादी के मामले इन दोनों राज्यों में काफी देखने को मिल रहे हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों को देखकर एकबारगी ऐसा लगता है कि इन राज्यों में जैसे लड़कियों का होना आज भी किसी गुनाह से कम नहीं है.

(इंफोग्राफः इरम गौर/क्विंट हिंदी)

दिल दहलाने वाली हालिया घटनाएं

पिछले दिनों हरियाणा के जींद में 15 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई. वहीं पानीपत में 11 साल की मासूम बच्ची से रेप. उसके बाद बच्ची की हत्या और फिर उसके शव के साथ 4 घंटे तक रेप. पिंजौर के पास 10 साल की मासूम के साथ 50 साल के पड़ोसी ने रेप किया.

इतना ही नहीं फरीदाबाद में तो हद ही हो गयी. ऑफिस से घर लौट रही एक लड़की को सरेआम अगवा किया गया. फिर चलती कार में 2 घंटे तक गैंगरेप किया और सड़क पर फेंककर भाग गए. ये सब हरियाणा में महिलाओं की बदतर होती स्थिति का एक नमूना मात्र है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ‘निर्भया’ जैसी वारदात, CM ने कहा होगी सख्त सजा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शर्मसार हरियाणा

भ्रूण हत्या और कम लिंगानुपात के लिए बदनाम हरियाणा में महिलाओं की स्थिति आज भी अच्छी नहीं है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, 2016 के आंकड़ों पर गौर करें तो उस साल राज्य में 1187 महिलाएं बलात्कार का शिकार हुईं. वहीं 3314 महिलाओं को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा.

इस राज्य में शादी के लिए 821 महिलाओं का अपहरण किया गया, जबकि दहेज के कारण 260 महिलाओं को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी.

ये भी देखें- वीडियो | गैंगरेप-मर्डर की वारदातों से शर्मसार एक हरियाणवी का दर्द

महिला अत्याचार में अव्वल राजस्थान

महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा और अत्याचार के मामले में राजस्थान ने बाकी राज्यों को काफी पीछे छोड़ दिया है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, 2016 के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में महिलाओं के साथ रेप की 3656 वारदात हुईं. जबकि घरेलू हिंसा के 13,814 मामले दर्ज किए गए. जबरदस्ती शादी के लिए 1979 महिलाओं को अगवा किया गया, जबकि दहेज के कारण इस राज्य में 462 महिलाओं की मौत हुई.

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT