ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में ‘निर्भया’ जैसी वारदात, CM ने कहा होगी सख्त सजा

दोहराया निर्भया कांड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा में दो मासूम बच्चियों के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गैंगरेप के बाद दोनों लड़कियों का मर्डर कर दिया. राज्य के पानीपत और जींद में दो अलग-अलग घटनाओं में दो दलित लड़कियों के साथ गैंगरेप कर बेरहमी से उनकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना की जांच के लिए दो विशेष जांच टीम बनाई गई है और राज्य के सीएम ने कहा है कि दोषियों पर कड़ी कारर्वाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक, जींद में 15 साल की एक छात्रा के साथ बर्बरता की गयी. जींद में मिले किशोरी के शव की शिनाख्त कुरूक्षेत्र निवासी के रूप में हुई. वहीं दूसरी घटना में 11 साल की एक लड़की का शव पानीपत जिले के एक गांव में पाया गया.

मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पानीपत गैंगरेप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुरुक्षेत्र मामले में एक संदिग्ध की पहचान हुई है. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है.

दो आरोपी गिरफ्तार

पानीपत के एसपी ने बताया कि इस घटना के मामले में लड़की के पड़ोस में रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. लड़की का अपहरण करने के बाद आरोपी उसे एक घर में ले गए जहां उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सबूतों को नष्ट करने के लिए उन्होंने कपड़े भी जला दिए. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

दोहराया गया निर्भया कांड

जींद में लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी निर्ममता से हत्या की गई. मृतक किशोरी के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. फिर किसी वस्तु से किशोरी के निजी अंगों पर नुकसान पहुंचाया गया. किशोरी को पानी में भी डुबोया गया, नाक और मुंह को भी दबाया गया. इसके अलावा किशोरी के अंदरूनी अंगों को भी काफी नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें- निर्भया कांड के 5 साल बाद दिल्ली कितनी सुरक्षित?

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×