Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतंकी हमले में शहीद हुआ था CRPF जवान, बहन की शादी में 'भाई' बन पहुंचे साथी

आतंकी हमले में शहीद हुआ था CRPF जवान, बहन की शादी में 'भाई' बन पहुंचे साथी

सीआरपीएफ के जवानों ने अदा की भाई की सारी रस्में

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>आतंकी हमले में शहीद हुए शैलेन्द्र की बहन की शादी में पहुंचे CRPF के</p></div>
i

आतंकी हमले में शहीद हुए शैलेन्द्र की बहन की शादी में पहुंचे CRPF के

(Photo:Twitter/crpfindia)

advertisement

पिछले साल 2020 में 5 अक्टूबर को पुलवामा में आतंकी हमले (Terrorist Attack) में शहीद हुए 110 बटालियन के कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह (Shailendra Pratap Singh) की बहन की शादी में सीआरपीएफ के कई जवान बड़े भाई के रूप में शामिल हुए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेन्द्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति की शादी का प्रोग्राम उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ.

शादी में पहुंचे जवानों ने ज्योति के भाई के रूप में सभी रस्में अदा कीं और आशीर्वाद भी दिया.

सीआरपीएफ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इस बात जानकारी दी गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भावुक हुए परिवार के लोग

शादी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने अचानक पहुंचकर शैलेन्द्र के परिवार और वहां पर मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया.

एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि जवानों ने भाईयों कि भूमिका निभाते हुए शहीद शैलेन्द्र की कमी को पूरा करने की कोशिश की है.

शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के पिता ने कहा कि मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन हमारे पर सीआरपीएफ जवानों के रूप में कई सारे बेटे हैं, जो सुख-दुःख में हमारे साथ खड़े रहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT