Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दलित होते हुए लंबी मूंछ रखी और अच्छे कपड़े पहनता था इसलिए मार दिया- परिवार

दलित होते हुए लंबी मूंछ रखी और अच्छे कपड़े पहनता था इसलिए मार दिया- परिवार

जितेंद्र पाल के परिवार के आरोपों से इतर पुलिस ने इसे आपसी रंजिश बताया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गुड लुकिंग पर्सनैलिटी की वजह से दलित युवक की हत्या, पुलिस ने आपसी रंजिश बताई वजह</p></div>
i

गुड लुकिंग पर्सनैलिटी की वजह से दलित युवक की हत्या, पुलिस ने आपसी रंजिश बताई वजह

null

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले के बाली तहसील के बारवा गांव में रहने वाले कोविड हेल्थ सहायक जितेंद्र पाल मेघवाल की बीते मंगलवार हत्या कर दी गई. जितेंद्र पाल के परिवार के आरोपों के अनुसार जितेंद्र मेघवाल को दलित (Dalit) होते हुए गुड लुकिंग पर्सनैलिटी मैनटैन करने के लिए मार दिया गया. लेकिन पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी सूरज सिंह और रमेश सिंह को बाड़मेर जिले के पचपदरा के दूदवा गांव से गुरुवार को गिरफ्तार किया है.

हत्या की वजह पुरानी रंजिश- पुलिस   

हत्या के बाद से जितेन्द्र पाल के परिजन धरने पर बैठ गए थे. पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद शुक्रवार 17 जनवरी को यह लोग पोस्टमाॅर्टम के लिए राजी हो गए. प्रशासन ने मृतक के भाई को सरकारी नौकरी देने, पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने और बारवा गांव में स्थाई चौकी की मांग को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

हत्या को लेकर विधानसभा में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह ने यह मामला उठाया. उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जहां एक ओर परिवार का आरोप है कि मृतक जितेन्द्र पाल को लम्बी मूंछ और अच्छे पहनावे से चिढ़कर मार दिया गया वहीं पुलिस ने इसे पुरानी रंजिश का मामला बताया है और इन आरोपों को गलत करार दिया है.

पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक मृतक जितेन्द्र पाल अपने दोस्त कोविड हेल्थ सहायक हरीश कुमार के साथ मंगलवार को बाइक से बाली से बारवा जा रहा था. जितेन्द्रपाल बाइक पर पीछे बैठा था. बाली से दो किलोमीटर दूर पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें रूकने के लिए आवाज लगाई. हरीश ने जैसे ही बाइक धीमी की, पीछे से आए युवक ने जितेन्द्रपाल की पीठ पर चाकू घोंप दिया. घायल होकर वह बाइक से नीचे गिर गया. उसके बाद युवक ने उसके पेट-सीने में चाकू से ताबड़तोड़ 4 वार किए. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

इनपुट- पंकज सोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Mar 2022,10:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT