advertisement
मंगलवार,29 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने लखनऊ में भारत रत्न डॉ. अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी. यह स्मारक ऐशबाग ईदगाह के सामने 5493.52 वर्ग मीटर नजूल भूमि पर बनेगा और इसमें डॉ.अंबेडकर(Dr BR Ambedkar) की 25 फीट ऊंची प्रतिमा भी होगी.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 45.04 करोड़ की लागत वाले डॉ. अंबेडकर स्मारक संस्कृतिक केंद्र के निर्माण के लिए राज्य के सांस्कृतिक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी . प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि "भारत रत्न डॉ. भीमराव स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र लखनऊ, युवाओं के बीच आदरणीय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्शों को और लोकप्रिय बनाएगा". वहीं दूसरी तरफ BSP सुप्रीमो मायावती ने इसे 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी के रूप में देखा.
NCRB रिपोर्ट के अनुसार 2018 से 2019 के बीच दलितों (अनुसूचित जातियों) के खिलाफ अपराध में 7.3% की बढ़ोतरी हुई. देशभर में अनुसूचित जातियों के खिलाफ दर्ज मामलों में सबसे अधिक यूपी में दर्ज किए गए थे. 2019 में यूपी में दलितों के खिलाफ 11,829 मामले दर्ज किए गए जो कि देश भर में दर्ज किए गए मामलों का 25.8% हैं. दलित महिलाओं के साथ बलात्कार की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर आता है.
सितंबर 2020 में हाथरस की दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना ने यूपी तथा देश में दलित महिलाओं और लड़कियों पर होते जातिगत यौन उत्पीड़न की कठोर वास्तविकताओं को एक बार फिर से उजागर किया. वैसे यूपी में दलित महिला या लड़की के साथ रेप की वारदात आए दिन रिपोर्ट होती है.
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति (दलित) की कुल आबादी 4.13 करोड़ थी, जो उत्तर प्रदेश की कुल आबादी का लगभग 21% है.
खबर की यह हेडलाइन आज से 100 साल पहले की नहीं बल्कि जून 2021 की ही है. 18 जून को उत्तर प्रदेश कज महोबा के महोबकंठ थाना इलाके के माधोगंज गांव में एक दलित युवक की शादी होने वाली थी. घोड़ी चढ़ने की बात पर धमकी मिलने पर उसे पुलिस सुरक्षा की मांग करने पड़ी.
ऐसी खबरें सिर्फ उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि पूरे देश से आए दिन आती हैं. कभी एक आर्मी का जवान दलित होने के कारण घोड़ी नहीं चढ़ पाता है तो कभी किसी दलित को इसके लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाना पड़ता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)